Advertisement

छत्तीसगढ़ः BJP 3 और कांग्रेस 1 चरण में चाहती है विधानसभा चुनाव

छत्तीसगढ़ में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं और चुनाव आयोग को मतदान की तारीखों का ऐलान करना है. तारीखों के ऐलान से पहले बीजेपी ने आयोग से कई चरणों में मतदान कराने की मांग की है.

फाइल फोटो फाइल फोटो
सुनील नामदेव/सुरेंद्र कुमार वर्मा
  • रायपुर,
  • 31 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 6:42 PM IST

छत्तीसगढ़ में मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत के साथ हुई राजनीतिक दलों की बैठक में बीजेपी ने तीन चरणों में मतदान कराने की मांग की जबकि कांग्रेस समेत अन्य दलों ने सीधे एक ही चरण में चुनाव कराने की मांग रखी.

राजस्थान, मध्य प्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़ में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं और सभी राजनीतिक दल चुनाव तारीखों का ऐलान होने से पहले अपनी-अपनी चुनावी तैयारियों में लग गए हैं.

Advertisement

कई चरणों में हों चुनाव

बीजेपी के लीगल सेल के प्रभारी नरेश गुप्ता ने चुनाव आयोग को मतदान संबंधी मांग का एक ज्ञापन भी सौंपा. उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित इलाकों और सामान्य इलाकों में मतदान अलग-अलग तिथि में हो. चुनाव कार्य में लगे सुरक्षा बलों और कर्मियों को इतना वक्त मिले कि वे सुगमता से एक-दूसरे इलाके में जा सकें.

उनके मुताबिक नक्सली चुनाव के दौरान उत्पात मचा सकते हैं, इसलिए तीन चरणों में चुनाव होगा तो उन्हें गड़बड़ी फैलाने का मौका नहीं मिलेगा. सुरक्षा बलों की तैनाती मतदान स्थलों से लेकर आस-पास के इलाकों में होगी. इससे नक्सलियों पर भी प्रभावी नियंत्रण रहेगा.

EVM के साथ पोलिंग एजेंट

उधर, कांग्रेस निष्पक्ष चुनाव कराए जाने की मांग करते हुए कहा कि घोर नक्सल प्रभावित इलाकों में भेजे जाने वाले ईवीएम मशीनों के साथ-साथ कांग्रेस का एक पोलिंग एजेंट भी साथ जाए.

Advertisement

कांग्रेस को आशंका है कि हेलीकॉप्टर में ईवीएम से छेड़छाड़ की जा सकती है. कांग्रेस ने चुनाव आयोग से बीजेपी सरकार की कई योजनाओं को लेकर शिकायत दर्ज कराई. उनके मुताबिक हर योजना में मुख्यमंत्री अपनी तस्वीर लगा रहे हैं. उन्होंने रमन सिंह सरकार की टिफिन योजना पर तत्काल रोक लगाने की मांग भी की.

साथ ही, तमाम राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग से कहा कि मतदान की तारीख इस तरह से रखी जाए जिससे वोटिंग से दो-तीन दिन पहले और बाद में कोई त्योहार न पड़े.

दरअसल, राज्य में दशहरा और दीपावली के दौरान बड़ी तादाद में लोग त्योहार मनाने में बिजी हो जाते हैं. ऐसे में वो मतदान में रुचि नहीं लेते. कई लोग तो ऐसे होते हैं जो तीज त्योहार में मौके पर अपने पैतृक घरों या फिर दूसरी जगह चले जाते हैं. ऐसे में वे भी मतदान से वंचित हो जाते हैं.

लिहाजा तमाम राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग से त्योहार की तिथि और मतदान की तिथि में कम से कम हफ्ते भर का अंतर रखने की मांग की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement