Advertisement

अब महज 2500 रुपये में करें लुधियाना-दिल्ली की विमान यात्रा

केंद्र सरकार की 'उड़े देश का आम नागरिक' (उड़ान) योजना के तहत लुधियाना से दिल्ली के बीच विमान सेवा की रविवार को शुरुआत की गई.

'उड़े देश का आम नागरिक' (उड़ान) योजना 'उड़े देश का आम नागरिक' (उड़ान) योजना
राहुल मिश्र
  • ,
  • 03 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:57 PM IST

केंद्र सरकार की 'उड़े देश का आम नागरिक' (उड़ान) योजना के तहत लुधियाना से दिल्ली के बीच विमान सेवा की रविवार को शुरुआत की गई.

एयर इंडिया का एक विमान दिल्ली से 45 यात्रियों को लेकर यहां साहनीवाल हवाई अड्डे पर उतरा. लुधियाना के सांसद रवनीत सिंह बिट्टु, शहर के विधायक भारत भूषण और बहुत से लोगों ने यात्रियों और विमान चालक दल के सदस्यों का स्वागत किया.

Advertisement

लुधियाना के साहनीवाल हवाई अड्डे के निदेशक एएन शर्मा ने बताया कि यहां से 70 सीटों वाला विमान एक सप्ताह में चार दिन सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा. यह सेवा स्थानीय संपर्क बढ़ाने वाली केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी उड़ान योजना के तहत शुरू की गई हैं. इस योजना का लक्ष्य हवाई यात्रा को किफायती बनाने के साथ ही कम इस्तेमाल किए गए हवाई अड्डों का आपसी संपर्क बढ़ाना है. इसके तहत एक घंटे की उड़ान के लिए यात्रा की दर 2,500 रुपये तय की गई हैं.

इसे भी पढ़ें :- शिमला: मोदी बोले- हिमाचल आ रही है यूपी की हवा

इस उड़ान सेवा का सबसे अधिक फायदा ये पांच लोग उठा सकते हैं -

1. आम आदमी बना VVIP

केन्द्र सरकार की इस उड़ान सेवा से कोशिश आम आदमी तक हवाई सेवा पहुंचाने की है. अभी तक आम आदमी इतने ही रुपये खर्च कर ट्रेन अथवा हाईवे पर 8-10 घंटे में यह सफर करता था. अब उसे महज 30 मिनट से लेकर 2 घंटे का समय इस उड़ान सेवा से यात्रा करने में लगेगा. सरकार की कोशिश छोटे विमान या हेलिकॉप्टर का सहारा लेकर इस सेवा का पूरे देश में विस्तार करने की है. अभी तक देश में इतनी सस्ती दरों पर ऐसी यात्रा सिर्फ सांसद, विधायक, बड़े अधिकारी और कॉरपोरेट जगत किया करता था. अब उड़ान सेवा से आम आदमी भी वीआईपी बन गया है और वह भी सस्ते दर पर कम समय में लंबी यात्रा कर सकेगा.

Advertisement

2. छोटे कारोबारी

इस उड़ान सेवा का एक बड़ा फायदा देश में छोटे कारोबारियों को मिलेगा. बिजनेस से संबंधित यात्रा करने के लिए अभी तक छोटे कारोबारियों को रेल या हाईवे का सहारा लेना पड़ता था. साथ ही उन्हें अपने स्टाफ की यात्रा पर भी अतिरिक्त खर्च करना पड़ता था. खास बात यह है कि 500 या उससे अधिक किलोमीटर की यात्रा करने में छोटे कारोबारी का एक पूरा वर्किंग डे यात्रा में निकल जाता था जिसका प्रभाव उनके बिजनेस पर पड़ता था. अब इस सेवा की मदद से वह कम से कम समय गंवाए इतना लंबा सफर एक ही दिन में पूरा करके अपने ऑफिस पहुंच सकता है.

3. मेडिकल इमरजेंसी

इस सेवा का फायदा मेडिकल सेक्टर को मिलने के साथ-साथ उन परिवारों को भी मिलेगा जिनका कोई करीबी मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में हो. इस सेवा से कम से कम समय में और बिना समय गंवाए किसी मरीज को देश के किसी कोने से बड़े शहर लाया जा सकेगा.

4. टूरिज्म

देश में टूरिज्म को बढ़ावा देने में भी यह उड़ान सेवा बेहद फायदमंद रहेगी. ट्रैवल एजेंसियों को भी अब अपने ग्राहकों के लिए 3-4 दिन का पैकेज टूर बनाने में आसानी होगी. वह टैवल कॉस्ट में बचत के साथ-साथ ग्राहकों को आपपास के कुछ और डेस्टिनेशन पर घुमा सकेगा.

Advertisement

5. रोजगार

इस उड़ान सेवा का सबसे अहम पक्ष कोराबारी है. केन्द्र सरकार की कोशिश देश के 73 हवाई अड्डों को कनेक्ट करने की है. इन 73 हवाई अड्डों में आधा से ज्यादा एयरपोर्ट ठप्प पड़े हैं. लिहाजा सेवा को सुचारू रूप से चलाने के लिए बड़े स्तर पर इंफ्रा डेवलपमेंट प्रोजेक्ट शुरू किए जाएंगा. इन सभी एयरपोर्ट के संचालन के लिए बाकी स्टाफ की बड़ी संख्या में भर्ती की जाएगी. साथ ही इस स्कीम को दौड़ाने के लिए केन्द्र सरकार की कोशिश देश में मैन्यूफैक्चर्ड हवाई जहाज और हेलीकॉप्टर के जरिए होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement