Advertisement

दुनिया के सबसे सस्ते स्मार्टफोन की बुकिंग खुलते ही क्रैश हुई साइट

स्मार्टफोन फोन 'फ्रीडम 251' बुकिंग न हो पाने के चलते ग्राहकों में गुस्सा है. आज सुबह से बुकिंग के लिए लोग इसकी साइट पर जा रहे हैं लेकिन इस फोन को खरीद नहीं पा रहे हैं.

ये है दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन ये है दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन
केशव कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 5:38 PM IST

दुनिया के सबसे सस्ते स्मार्टफोन फ्रीडम 251 को खरीदने में लोगों के पसीने छूट रहे हैं. गुरुवार सुबह 6 बजे से इस 251 रुपये के स्मार्टफोन के लिए कंपनी की साइट पर बुकिंग शुरू होनी थी, लेकिन बुकिंग शुरू होते ही इसकी वेबसाइट क्रैश हो गई.

डिजिटल इंडिया मुहिम से प्रेरित है कोशिश
कीमत के आधार पर ही इस स्मार्टफोन का नाम फ्रीडम-251 रखा गया है. बीजेपी नेता मुरली मनोहर जोशी ने बुधवार शाम इसे लॉन्च किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना मेक इन इंडिया और डिजिटल इंडिया को सशक्त बनाने के लिए इस तरह के उत्पादों को बेहतर कोशिश बताया जा रहा है. इस सिलसिले में कंपनियां आगे आ रही हैं.

Advertisement

उपभोक्ताओं को क्रेजी करने वाले इस स्मार्टफोन की कई खासियत हैं. -

सुविधाओं में बड़े स्मार्ट फोन को कड़ी टक्कर
इसकी स्क्रीन 4 इंच की है जो बाजार में उपलब्ध कई स्मार्टफोन को टक्कर दे रही है. इसमें 1.3 ghz क्वाडकोर का प्रोसेसर है साथ ही 1 gb रैम होने से इसके काम करने की स्पीड भी ठीक है. इस सस्ते फोन में आपको दो सिम की सुविधा भी मिल रही है. मतलब एक फोन में दो नंबर की सुविधा. इसकी इंटरनल मेमोरी 8 जीबी की है. फोटो, वीडियो, फिल्म, नोट्स वगैरह स्टोर करने की क्षमता इस रेंज के फोन में अनोखी पेशकश है.

सेल्फी के क्रेजी लोगों के लिए बजट ऑप्शन
कैमरे की बात करें तो इस फोन का पीछे का कैमरा 3.2 MP क्षमता का और आगे का कैमरा यानी सेल्फी के लिए 0.3 मेगा पिक्सल है. इस फोन की बैटरी क्षमता 1450 mah है, यानी दिनभर फोन का ठीकठाक इस्तेमाल करें तो भी पूरे दिन यह चलता रहेगा. फोन के साथ एक साल की वारंटी दी जा रही है.

Advertisement

तस्वीरों में देखें: महज 3,000 रुपये में खरीदें बेहतरीन स्मार्टफोन

18-21 फरवरी को बुकिंग, 30 जून तक डिलिवरी
भारतीय बाजार में इस अनोखे स्मार्टफोन की बुकिंग 18 फरवरी से 21 फरवरी शाम 8 बजे तक की जा सकती है. कंपनी ने इस साल 30 जून तक इस स्मार्ट फोन की डिलिवरी करने का भरोसा दिलाया है. हालांकि इस फोन की बुकिंग प्रोसेस में काफी दिक्कतें आ रही हैं. शिपिंग एड्रेस डालने के बाद पेमेंट की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही है.

रिलायंस को कड़ी चुनौती
फोन बनाने वाली कंपनी ने बताया है कि फिलहाल इस फोन के लिए कई जरूरी चीजों को आयात किया गया है. लेकिन आने वाले दिनों में कंपनी का मकसद कई शानदार फीचर्स के साथ इस फोन को पूरी तरह भारत में ही बनाने का है. इस फोन के आने से रिलायंस के लिए चुनौती बढ़ गई है. रिलायंस ने बीते दिनों 999 रुपये में स्मार्टफोन लाने का वादा किया था.

तस्वीरों में देखें: 5000-7000 रुपये तक के स्मार्टफोन

प्री-इंस्टॉल होंगे केंद्र सरकार की योजनाओं के एप्स
फोन चलाने के लिहाज से इसे आम आदमी के लिए काफी आसान होगा. इसमें महिलाओं और मछुआरों के लिए जरूरी कुछ खास एप्स प्री-इंस्टॉल्ड होंगे. इस फोन में केंद्र सरकार की कई महत्वपूर्ण योजनाओं के एप्स भी पहले से इंस्टॉल होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement