Advertisement

बाजार में आया सबसे सस्ता ओक्टा कोर स्मार्टफोन

चीन की कंपनियों ने स्मार्टफोन बाजार में हलचल मचा दी है और एक के बाद एक नए हैडंसेट पेश करते जा रहे हैं. पहले जियोनी ने और उसके बाद शियोमी ने सस्ते, लेकिन बेहतरीन स्मार्टफोन पेश किए. अब एक और कंपनी विकेडलीक ने एक नया स्मार्टफोन वैम्मी नियो यूथ पेश किया है जो किटकैट आधारित है. इसकी कीमत महज 8,490 रुपये है.

वैम्मी नियो यूथ वैम्मी नियो यूथ
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 11 जुलाई 2014,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST

चीन की कंपनियों ने स्मार्टफोन बाजार में हलचल मचा दी है और एक के बाद एक नए हैडंसेट पेश करते जा रहे हैं. पहले जियोनी ने और उसके बाद शियोमी ने सस्ते, लेकिन बेहतरीन स्मार्टफोन पेश किए. अब एक और कंपनी विकेडलीक ने एक नया स्मार्टफोन वैम्मी नियो यूथ पेश किया है जो किटकैट आधारित है. इसकी कीमत महज 8,490 रुपये है.

Advertisement

इस फोन का स्क्रीन 5 इंच का है जिसका रिजॉल्यूशन 1280x 720 पिक्सल है. यह मीडिया टेक ओक्टा कोर प्रॉसेसर से लैस है. यह एंड्रॉयड 4.4 किटकैट से चलेगा.

इसमें 1 जीबी रैम है और 8 जीबी स्टोरेज है. इसका एक्सटर्नल कार्ड स्लॉट 64 जीबी का है. इसमें 13 एमपी का रियर कैमरा है, जिसमें एलईडी फ्लैश है जबकि इसके फ्रंट में 5एमपी कैमरा है. इसमें अन्य कई फीचर हैं मसलन 3जी, वाई-फाई, जीपीएस और ब्लूटुथ.

इसकी बैटरी 2200 एमएएच की है जो अच्छा टॉक टाइम देती है. इसकी कीमत 8,450 रुपए यह देखते हुए कम है कि भारत में कोई भी ओक्टा कोर मोबाइल फोन उपलब्ध नहीं है. यह फोन 15 जुलाई से मिलने लग जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement