Advertisement

स्मार्टफोन बार-बार चेक करने की आदत सेहत के लिए है हानिकारक

मोबाइल फोन का घंटो इस्तेमाल करते रहना अगर आपको भी बहुत पसंद है तो जरा ध्यान दें. हर समय फोन को चेक करते रहना आपके स्वास्थ्य को हानि पहुंचा सकता है...

फोन का ज्यादा इस्तेूमाल करने से दिमाग पर पड़ता है बुरा असर फोन का ज्यादा इस्तेूमाल करने से दिमाग पर पड़ता है बुरा असर
वन्‍दना यादव/IANS
  • न्यूयार्क,
  • 20 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 4:47 PM IST

अगर आपको अपना स्मार्टफोन बार-बार जांचने की आदत है, तो सावधान हो जाएं! क्योंकि ऐसा करना आपके लिए स्‍वास्‍थ्‍य के लिए हानिकारक साबित हो सकता है. अमेरिकी की टेंपल यूनिवर्सिटी के एक नए शोध से पता चला है कि बार-बार फोन जांचने की ललक संतुष्टि प्रक्रिया को प्रभावित करती है.

अमेरिकी की टेंपल यूनिवर्सिटी के मनोवैज्ञानिक हेनरी विल्मर और जैसन ने इस अध्ययन के माध्यम से स्मार्टफोन और मोबाइल प्रौद्योगिकी के ज्यादा से ज्यादा उपयोग से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति बेहतर समझ विकसित करने की कोशिश की है. इस अध्ययन 91 कॉलेज से लिखति पर लि‍खि‍त और मौखि‍क परीक्षा के जरिए आकलन किया गया. शोधार्थियों ने निष्कर्ष में पाया कि आसानी से प्रयोग में लाए जाने वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का अधिकाधिक प्रयोग करने से इसका शरीर और दिमाग पर बुरा प्रभाव पड़ता है.

Advertisement

विल्मर का कहना है कि मोबाइल प्रौद्योगिकी का ज्यादा इस्तेमाल या बार-बार फोन चेक करने की ललक अनियंत्रित आवेगों को बढ़ाती है और प्रतिफल मिलने की संतुष्टि को प्रभावित करती है. यह शोध 'स्प्रिंगर' पत्रिका में प्रकाशित हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement