Advertisement

काम पसंद नहीं आया तो रोबोट कर्मचारियों को किया बर्खास्त

कई रेस्त्राओं के मालिकों ने लगभग 10 रोबोट को काम से इसलिए हटा दिया क्योंकि वे अपना काम करने के लिए समझदार और पर्याप्त सक्षम नहीं हैं. ये रोबोट इन रेस्त्राओं में शेफ और वेटर का काम कर रहे थे.

रोबोट रेस्त्राओं में शेफ और वेटर का काम कर रहे थे रोबोट रेस्त्राओं में शेफ और वेटर का काम कर रहे थे
सना जैदी
  • बीजिंग,
  • 09 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 5:42 PM IST

चीन में विभिन्न रेस्त्राओं में नियुक्त लगभग 10 रोबोट कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है. दरअसल मालिकों ने देखा कि वे काम के लिए उतने स्मार्ट नहीं हैं जितनी उम्मीद की गई थी.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रेस्त्राओं में 'कृत्रिम समझ' वाले रोबोट को काम पर रखना अच्छा विचार साबित नहीं हुआ है.

कई रेस्त्राओं के मालिकों ने लगभग 10 रोबोट को काम से इसलिए हटा दिया क्योंकि वे अपना काम करने के लिए समझदार और पर्याप्त सक्षम नहीं हैं. ये रोबोट इन रेस्त्राओं में शेफ और वेटर का काम कर रहे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement