Advertisement

केरल: चेंगन्नुर सीट पर CPM उम्मीदवार 20 हजार वोटों से जीते

केरल की चेंगन्नूर विधानसभा सीट पर 28 मई को वोट डाले गए थे. आज यहां पर नतीजे आएंगे. इस सीट पर सभी तीनों दलों में कड़ा मुकाबला है. यहां पर 76 फीसदी वोट डाले गए थे. भारी बारिश के बावजूद लोगों ने यहां पर काफी जोश से मतदान किया.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 31 मई 2018,
  • अपडेटेड 5:24 PM IST

केरल की चेंगन्नूर विधानसभा सीट पर 28 मई को वोट डाले गए थे. केरल के चेंगन्नुर सीट पर CPM उम्मीदवार एस चेरियां ने 20956 वोटों से जीत दर्ज की है. यहां CPM को 67303 वोट, कांग्रेस को 46347 वोट और BJP को 35270 वोट मिले.

इस सीट पर सभी तीनों दलों में कड़ा मुकाबला था. सोमवार को हुए उपचुनाव में यहां पर 76 फीसदी वोट डाले गए थे. भारी बारिश के बावजूद लोगों ने यहां पर काफी जोश से मतदान किया. इस सीट पर कुल 17 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

Advertisement

इनके बीच था मुकाबला

हालांकि, मुख्य मुकाबला माकपा, एलडीएफ और यूडीएफ के बीच में था. एक ओर माकपा के अलाप्पुझा जिला सचिव साजी चेरियां, वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) की तरफ से चुनावी मैदान में थे. तो कांग्रेस नेता डी विजयकुमार यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) के प्रत्याशी थे. पूर्व भाजपा अध्यक्ष पी एस श्रीधरन पिल्लई ने एक बार फिर इस सीट से अपनी किस्मत आजमाई.

जनवरी में इस सीट से विधायक के के रामचंद्रन नायर (माकपा) का बीमारी के कारण निधन की वजह से इस सीट पर उपचुनाव कराना पड़ा. इस उपचुनाव को राज्य में पिनरायी विजयन के नेतृत्व वाली सरकार और केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के लिए जनमत संग्रह माना जा रहा है.

करीब बीस साल रहा कांग्रेस का कब्जा

कर्नाटक की इस सामान्य सीट पर 1991 से लेकर 2011 तक कांग्रेस का ही कब्जा रहा. हालांकि, 2016 में हुए विधानसभा चुनाव में इस सीट पर माकपा के रामचंद्रन नायर ने करीब 8 हजार वोटों से कांग्रेस के पी.सी. विष्णुनाथ को हराया था. अगर पुराने इतिहास को खंगाले तो ये सीट कांग्रेस से पहले निर्दलीय उम्मीदवारों के खाते में गई थी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement