Advertisement

चेन्नई एक्सप्रेस में शाहरुख संग थिरकने वाली प्रियामणि ने की सीक्रेट शादी

चेन्नई एक्सप्रेस में शाहरुख खान के साथ ठुमके लगाने वाली दक्षिण भारतीय अभिनेत्री प्रियामणि ने गुपचुप तरीके से की शादी

Actress Priyamani with her Husband Mustfa Raj Actress Priyamani with her Husband Mustfa Raj
हिमानी दीवान
  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST

दक्षिण भारतीय सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री प्रियामणि ने शादी कर ली है. हालांकि शादी तो उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड मुस्तफा राज से ही की है, मगर यह सब कुछ काफी गुपचुप तरीके से किया है. दोनों ने रजिस्टरार ऑफिस में जाकर कोर्ट मैरिज की है. इस दौरान सिर्फ कुछ करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही मौजूद रहे थे. अगर आपको अब भी पहचानने में दिक्कत हो रही है, तो बता दें कि प्रियामणि वही हैं, जिन्होंने चेन्नई एक्सप्रेस में शाहरुख खान के साथ डांस किया था.

Advertisement

अपनी शादी के दौरान प्रिया ने हरे और पीले रंग की साड़ी पहनी. वहीं उन्होंने बहुत कम गहने और सिंपल मेकअप किया हुआ था. उनके पति मुस्तफा ने भी इस मौके पर सिंपल सफेद कुर्ता पाजामा पहना था. एक रिपोर्ट की मानें, तो दोनों ने बेशक इस शादी को बहुत ही सिंपल और गुपचुप तरीके से प्लान किया हो, मगर एक यू-ट्यूब चैनल ने जरूर इस पूरी वेडिंग सेरेमनी का वीडियो यूृट्यूब पर पोस्ट किया है.

बताया जा रहा है कि प्रिया हमेशा से ही काफी सिंपल तरीके से शादी करना चाहती थीं. हालांकि इसके बाद दोनों सभी दोस्तों और साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के लोगों के लिए एक रिसेप्शन पार्टी आयोजित करने वाले हैं. उम्मीद की जा रही है कि इस सिंपल शादी के बाद उनका रिसेप्शन काफी बड़े स्तर पर आयोजित होगा.

Advertisement

प्रियामणि ने कई तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और हिंदी फिल्मों में काम किया है. उन्हें साल 2007व में आई फिल्म पारुथीवीरन के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी मिल चुका है. रिपोर्ट के अनुसार शादी के बाद भी प्रियामणि अपना करियर जारी रखेंगी. वह शादी के बाद भी फिल्में करती रहेंगी. वहीं उनके पति मुस्तफा अपना बिजनेस का काम संभालेंगे. सुनने में तो यहां तक आया है कि अपनी शादी से दो दिन पहले तक भी प्रियामणि शूट कर रही थीं. और तो औऱ रिपोर्ट के मुताबिक शादी औऱ रिसेप्शन के बाद हाल-फिलहाल में दोनों का हनीमून पर जाने का भी कोई प्लान नजर नहीं आ रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement