Advertisement

चेन्नई: रेलवे स्टेशन पर Infosys की 24 साल की महिला कर्मचारी की हत्या

स्वाति की हत्या गुरुवार को हुई है, जबकि इससे ठीक एक दिन पहले बुधवार को सुबह 10:30 बजे शहर के एक वकील की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी. दोनों ही मामले में पुलिस के हाथ सिवाय जांच के भरोसे के और कुछ नहीं लगा है.

स्टेशन पर स्वाति की लाश और पास खड़ी पुलिस स्टेशन पर स्वाति की लाश और पास खड़ी पुलिस
स्‍वपनल सोनल/प्रमोद माधव
  • चेन्नई ,
  • 24 जून 2016,
  • अपडेटेड 11:28 PM IST

चेन्नई में दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस की एक 24 वर्षीय महिला कर्मचारी की रेलवे स्टेशन पर निर्मम हत्या कर दी गई है. मृतक की पहचान स्वाति के रूप में हुई है. वह सुबह दफ्तर के लिए ट्रेन पकड़ने स्टेशन पहुंची थी, तभी अज्ञात हमलावर ने वारदात को अंजाम दिया.

स्वाति की हत्या गुरुवार को हुई है, जबकि इससे ठीक एक दिन पहले बुधवार को सुबह 10:30 बजे शहर के एक वकील की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी. दोनों ही मामले में पुलिस के हाथ सिवाय जांच के भरोसे के और कुछ नहीं लगा है.

Advertisement

पिता छोड़ने गए थे स्टेशन तक
जानकारी के मुताबिक, स्वाति हर दिन की तरह अपने पिता के साथ दफ्तर जाने के लिए ट्रेन पकड़ने Nungambakkam रेलवे स्टेशन पहुंची थी. सुबह 6:20 बजे उसके पिता उसे रेलवे स्टेशन पर छोड़कर आगे बढ़ गए. चश्मदीदों ने बताया कि स्वाति अपनी ट्रेन का इंतजार कर रही थी कि तभी एक छोटे कद का आदमी उसके पाया पहुंचा. दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई, जिसके बाद देखते ही देखते उस कातिल ने बैग से दरांती निकालकर स्वाति पर वार कर दिया.

आराम से स्टेशन से बाहर आया कातिल
हरी टी-शर्ट पहने उस शख्स ने स्वाति के जबड़े के निकट वार किया, जिससे वह तत्काल वहीं गिर गई. इसके बाद वह कातिल वहां से आराम से टहलते हुए निकल गया, जबकि किसी ने उसे रोकने की कोशिश नहीं की. मामले में पुलिस को खबर की गई, जिसके बाद स्टेशन से उसकी बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement