Advertisement

तमिलनाडु: आधी रात को पटरी से उतरी चेन्नई-मैंगलोर एक्सप्रेस ट्रेन, 40 यात्री घायल

तमिलनाडु में वृधाचलम के पास पूवानुर में आधी रात को चेन्नई-मैंगलोर एक्सप्रेस पटरी से उतर गई. इस दुर्घटना में अब तक 40 यात्र‍ियों के घायल होने की खबर है.

रात को 2 बजे हुआ रेल हादसा रात को 2 बजे हुआ रेल हादसा
aajtak.in
  • चेन्नई ,
  • 04 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 12:25 PM IST

तमिलनाडु में वृधाचलम के पास पूवानुर में आधी रात को चेन्नई-मैंगलोर एक्सप्रेस पटरी से उतर गई. इस दुर्घटना में अब तक 40 यात्र‍ियों के घायल होने की खबर है.

ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतरे
यह हादसा शुक्रवार रात को करीब दो बजे हुआ और उस वक्त इस ट्रेन के ज्यादातर यात्री सो रहे थे. हादसे की वजह अभी पता नहीं चल पाई है. बताया जा रहा है कि इस ट्रेन की पांच बोगियां पटरी से उतरी थीं. घटनास्थल चेन्नई से लगभग 200 किलोमीटर की दूरी पर है.

Advertisement
एक दिन पहले जयपुर जंक्शन पर हुआ हादसा
गुरुवार को जयपुर जंक्शन पर जयपुर-चेन्नई एक्सप्रेस का इंजन और दो डिब्बे पटरी से उतर गए थे. हालांकि ट्रेन की रफ्तार बहुत कम होने की वजह से कोई यात्री इस हादसे में घायल नहीं हुआ था.

घायलों को नजदीक के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद इस व्यस्ततम मार्ग पर कुछ देर के लिए ट्रेन सेवाएं बाधित हो गईं. अधिकारियों ने बताया कि बाद में ट्रेनें वैकल्पिक मार्गों पर चलाई गईं लेकिन वे विलंब से चल रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement