Advertisement

BMW प्लांट पहुंचे सचिन तेंदुलकर, कहा- विरोधियों का सम्मान करना सीखें क्रिकेटर

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर गुरुवार को बीएमडब्ल्यू प्लांट पहुंचे और यहां कार में अपने हाथ आजमाए. तेंदुलकर ने कार ड्राइव नहीं कि बल्कि BMW 5 Series कार को असेंबल करते नजर आए.

BMW प्लांट पहुंचे सचिन तेंदुलकर BMW प्लांट पहुंचे सचिन तेंदुलकर
aajtak.in
  • चेन्नई,
  • 07 मई 2015,
  • अपडेटेड 8:16 AM IST

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर गुरुवार को बीएमडब्ल्यू प्लांट पहुंचे और यहां कार में अपने हाथ आजमाए. तेंदुलकर ने कार ड्राइव नहीं कि बल्कि BMW 5 Series कार को असेंबल करते नजर आए. इंटरनेशनल क्रिकेट में बल्लेबाजी के तमाम रिकॉर्ड्स बना चुके तेंदुलकर कार के बहुत शौकीन हैं.

चेन्नई से 55 किलोमीटर दूर सिंगापेरूमलकोइल में जर्मन कार निर्माता बीएमडब्ल्यू के प्लांट पर तेंदुलकर पहुंचे और वहां कुछ कर्मचारियों के साथ मिलकर BMW 5 Series कार को असेंबल किया.

Advertisement

इस दौरान तेंदुलकर ने युवा क्रिकेटरों को सलाह देते हुए कहा, ‘जब हम खेलते थे तो यह पूरी तरह टीम वर्क और अपने जोड़ीदार पर भरोसे से जुड़ा था. जब आपको कोई तेजी से एक रन लेने के लिए बुलाता है तो आपको उसके फैसले पर विश्वास करना होता है. आप पीछे मुड़कर नहीं देखते. आपको केवल दौड़ना होता है. इसके अलावा अपने विरोधी का सम्मान करना भी सच में बहुत जरूरी है.’

उन्होंने कहा, ‘हां, हम मैदान पर उतरकर अपने विरोधी को हराना चाहते हैं लेकिन इसके साथ ही हम मूल्यों को नहीं भूल सकते और गलत भावना से खेल नहीं खेल सकते. यह प्रतिस्पर्धी होना चाहिए. हमें खेल और अपने विरोधी का सम्मान करने की जरूरत होती है.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement