Advertisement

तय नहीं था डु प्लेसिस का खेलना, इस वजह से टीम में मिली जगह

चेन्नई ने सात विकेट 92 रन पर गंवा दिए थे, लेकिन फाफ डु प्लेसिस ने 42 गेंद में 67 रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया.

फाफ डु प्लेसिस (BCCI) फाफ डु प्लेसिस (BCCI)
तरुण वर्मा
  • मुंबई,
  • 23 मई 2018,
  • अपडेटेड 4:06 PM IST

चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा है कि CSK को अकेले दम पर आईपीएल फाइनल में पहुंचाने वाले फाफ डु प्लेसिस को सैम बिलिंग्स के चोटिल होने के कारण पहला क्वालिफायर खेलने का मौका मिला.

जीत के लिए 140 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई ने सात विकेट 92 रन पर गंवा दिए थे, लेकिन फाफ ने 42 गेंद में नाबाद 67 रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया.

Advertisement

फ्लेमिंग ने कहा, ‘सैम पिछले मैच में घायल हो गया था. उसे कूल्हे पर खरोंच आई है. अगर वह फिट होता तो उसे ही मौका मिलता.’

फ्लेमिंग ने कहा, ‘हमने उसकी गैर मौजूदगी में फाफ को उतारा. हमें खुशी है कि वह फैसला सही साबित हुआ और फाफ ने शानदार पारी खेली.’

IPL: डु प्लेसिस के छक्के से फाइनल में चेन्नई, हैदराबाद को दी 2 विकेट से मात

उन्होंने कहा, ‘टूर्नामेंट के अधिकांश मैचों में बाहर रहने के बावजूद इस तरह की पारी खेलना उसकी मानसिक दृढता और तकनीकी कौशल दिखाता है. हमने सही समय पर सही खिलाड़ी चुना और उसने यह यादगार प्रदर्शन किया.’

इतना ही नहीं मैच के बाद खुद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने डु प्लेसिस की तारीफ करते हुए कहा, 'फाफ की पारी ऐसी थी जिसमें अनुभव मायने रखता है. कम मैच खेलने के बावजूद इस तरह खेलना आसान नहीं होता. इसलिए मैं हमेशा मानसिक तैयारी पर जोर देता हूं और इसमें अनुभव की भूमिका अहम होती है.’

Advertisement

बता दें कि दो साल के प्रतिबंध के बाद टूर्नामेंट में वापसी कर रही दो बार की चैंपियन चेन्नई ने मंगलवार रात सनराइजर्स हैदराबाद को पहले क्वालिफायर में दो विकेट से हराकर सातवीं बार फाइनल में जगह बनाई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement