Advertisement

IIT मद्रास छात्रा खुदकुशी के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, कार्रवाई की मांग

आईआईटी मद्रास की छात्रा फातिमा लतीफ की कथित आत्महत्या मामले में गुरुवार को तमिलनाडु युवा कांग्रेस के लगभग 30 सदस्यों ने आईआईटी मद्रास कैंपस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.

IIT मद्रास में छात्रा ने की खुदकुशी (प्रतीकात्मक फोटो- Aajtak) IIT मद्रास में छात्रा ने की खुदकुशी (प्रतीकात्मक फोटो- Aajtak)
अक्षया नाथ
  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:02 PM IST

  • छात्रा सुसाइड मामले में IIT मद्रास कैम्पस के बाहर विरोध प्रदर्शन
  • तमिलनाडु युवा कांग्रेस का विरोध, जाचं और कार्रवाई की मांग

आईआईटी मद्रास की छात्रा फातिमा लतीफ की कथित आत्महत्या मामले में गुरुवार को तमिलनाडु युवा कांग्रेस के लगभग 30 सदस्यों ने आईआईटी मद्रास कैंपस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे इन युवा कांग्रेस के सदस्यों ने फातिमा की मौत में शामिल लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की.

Advertisement

वहीं, कांग्रेस युवा विंग के नेता हसन मौलाना ने कहा कि प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. बता दें कि फातिमा के पिता ने आईआईटी मद्रास के एक असिस्टेंट प्रोफेसर पर बेटी के साथ उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है.

छात्रा की मौत को लेकर छात्र संगठनों में काफी नाराजगी है. बुधवार को कैम्पस फ्रंट ऑफ इंडिया (CFI) ने विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन कर फातिमा के लिए न्याय की मांग की गई और फातिमा के कथित सुसाइड नोट में नामित प्रोफेसर के लिए सजा की मांग भी कर रहे हैं.

वहीं, एएमएमके नेता टीटीवी धीनाकरन ने ट्वीट कर कहा कि आईआईटी की छात्रा फातिमा लतीफ की खुदकुशी की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आईआईटी और उच्च शिक्षा के स्थानों पर ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए एक उपयुक्त तंत्र की जरूरत है. छात्रों और शिक्षकों को परामर्श प्रदान किया जाना चाहिए.

Advertisement

छात्रा के परिजनों ने मंगलवार को केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से मिलकर इंसाफ की गुहार लगाई. पिता अब्दुल लतीफ ने सीएम विजयन को दिए लेटर में कहा कि उनकी बेटी फातिमा लतीफ के मोबाइल फोन में सुसाइड नोट मिला है, जिसमें फातिमा लतीफ ने एक असिस्टेंट प्रोफेसर पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है.

25 से ज्यादा लोगों से पूछताछ

पुलिस ने आज चेन्नई के सैदापेट कोर्ट से फातिमा लतीफ के फोन को साइबर सेल में भेजकर फोन में सुसाइड नोट की सत्यता की जांच कराने की अनुमति मांगी है. पुलिस ने छात्रा की आत्महत्या में प्रोफेसर सहित 25 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की है.

वहीं, चेन्नई के पुलिस कमिश्नर एके विश्वनाथ ने कहा, 'एडिशनल कमिश्नर ईस्वरमूर्ति के नेतृत्व में जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है. मामला बहुत संवेदनशील है, इसलिए हम इसे जल्द से जल्द निपटाने की कोशिश कर रहे हैं. अभी जांच चल रही है, इसलिए अभी कोई डिटेल नहीं दिया जा सकता है. कई आरोप लगाए जा रहे हैं इसे देखते हुए जांच के लिए एक विशेष टीम बनाई गई है.'

मालूम हो कि छात्रा आईआईटी मद्रास में ह्यूमनिटीज डिपार्टमेंट में प्रथम वर्ष की छात्रा थी. फातिमा लतीफ पढ़ने-लिखने में बेहद होशियार की थी. उसने ऑल इंडिया आईआईटी एंट्रेंस एग्जाम में फर्स्ट रैंक हासिल की थी और जुलाई 2019 में आईआईटी मद्रास में एडमिशन लिया था. वहीं, अब्दुल लतीफ ने फातिमा के साथ धार्मिक भेदभाव करने का आरोप लगाया है. फातिमा के पिता अब्दुल लतीफ ने फोन में मिले मैसेज को भी सबूत के तौर पर पेश किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement