Advertisement

चेन्नई: मशहूर मरीना बीच पर प्रदूषण का असर, समुद्र उगल रहा जहरीला झाग

हवा में प्रदूषण का घुला जहर सिर्फ राजधानी दिल्ली के लोगों को ही परेशान नहीं कर रहा, बल्कि दक्षिण के चेन्नई में भी हालात बेहतर नहीं हैं. बीते महीने चेन्नई में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर बना रहा. शुक्रवार को चेन्नई के लोग समुद्र तट पर सफेद झाग देखकर हैरान रह गए.

जहरीला झाग (Photo- Aajtak) जहरीला झाग (Photo- Aajtak)
शालिनी मारिया लोबो
  • चेन्नई,
  • 29 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:18 PM IST

  • समुद्र की लहर के साथ जहरीला झाग
  • वायु प्रदूषण की चपेट में चेन्नई शहर भी

हवा में प्रदूषण का घुला जहर सिर्फ राजधानी दिल्ली के लोगों को ही परेशान नहीं कर रहा, बल्कि दक्षिण के चेन्नई में भी हालात बेहतर नहीं हैं. बीते महीने चेन्नई में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर बना रहा. शुक्रवार को चेन्नई के लोग समुद्र तट पर सफेद झाग देखकर हैरान रह गए.   

Advertisement

चेन्नई के प्रसिद्ध मरीना बीच पर प्रदूषण का असर साफ देखने को मिला, जब समुद्र की हर लहर अपने साथ सफेद झाग को किनारे तक ला रही थी. इस झाग के साथ ही हवा में उठने वाली दुर्गंध भी बर्दाश्त से बाहर हो रही थी.   

मरीना बीच के पास ही श्रीनिवासापुरम में रहने वाले मछुआरे मुरुगन ने कहा, 'ये झाग फैक्ट्रियों और अस्पतालों की ओर से कचरा सीधे समुद्र में बहा देने की वजह से है. ये सच है और हर एक पर असर डाल रहा है.'

तट पर झाग

पर्यावरणविदों का कहना है कि इस झाग की वजह चेन्नई में बीते दो दिनों से होने वाली बारिश भी हो सकती है. बारिश की वजह से नदियों का समुद्र में बहाव तेज हो जाता है और वो अपने साथ तेजी से समुद्र में कचरा लाती है. इस वजह से भी तट पर झाग देखी जा सकती है.

Advertisement

एक और मछुआरे डिल्ली ने कहा, 'साल के इस वक्त में ही ऐसा होता है. नदी से जो पानी पुल के जरिए समुद्र में आता है, वही तट तक झाग को लेकर आता है.' छोटे बच्चे भी समुद्र की इस झाग के साथ खेलने लगते हैं. उन्हें ये एहसास नहीं होता कि इसके कैमिकल (रसायन) उनके शरीर को कितना नुकसान पहुंचा सकते हैं.

निराश मछुआरे फैक्ट्रियों और अस्पतालों को दोष देते हैं कि वो बिना ट्रीट किया कचरा नदियों और समुद्र में बहा देते हैं, बिना ये सोचे कि समुद्री जीवों या आसपास रहने वाले इनसानों के लिए ये कितना खतरनाक होता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement