Advertisement

इस बार चेतन भगत सुनाएंगे 'हाफ गर्लफ्रेंड' की कहानी

भारतीय युवाओं के पसंदीदा लेखक चेतन भगत एक बार फिर अपनी नई नॉवेल लेकर आ रहे हैं. 'हाफ गर्लफ्रेंड' नाम की ये नॉवेल जल्द ही बाजार में उपलब्ध होगी. ऑनलाइन स्टोर फ्लिपकार्ट ने अभी से ही इसकी प्री-बुकिंग शुरू कर दी है.

चेतन भगत (फाइल फोटो) चेतन भगत (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2014,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST

भारतीय युवाओं के पसंदीदा लेखक चेतन भगत एक बार फिर अपनी नई नॉवेल लेकर आ रहे हैं. 'हाफ गर्लफ्रेंड' नाम की ये नॉवेल जल्द ही बाजार में उपलब्ध होगी. ऑनलाइन स्टोर फ्लिपकार्ट ने अभी से ही इसकी प्री-बुकिंग शुरू कर दी है.

सोमवार रात चेतन ने अपनी नई नॉवेल के बारे में बताते हुए ट्वीट किया और इस मौके पर खुशी जाहिर की.

Advertisement

 

नई किताब के बारे में जानने के लिए चेतन के फैंस इतने उत्साहित थे कि चेतन की ऑफिशियल वेबसाइट क्रैश कर गई. इसकी जानकारी भी चेतन ने ट्वीट कर दी.

 

क्या है 'हाफ गर्लफ्रेंड' की कहानी
चेतन की इस किताब में भी प्यार की कहानी है. इस बार कहानी है एक बिहारी लड़के माधव की जो रिया नाम की एक लड़की के प्यार में पड़ जाता है. माधव एक बेहद सीधा-सादा लड़का होता है जिसे अंग्रजी बोलनी भी नहीं आती. माधव रिया के साथ एक रिश्ते में बंधना चाहता है लेकिन रिया ऐसा नहीं चाहती. लेकिन फिर रिया एक समझौते के तहत माधव की 'हाफ गर्लफ्रेंड' बनने को राजी हो जाती है.

इससे पहले भी चेतन की सारी नॉवेल बेस्टसेलर रही हैं. चेतन की ये छठी नॉवेल है. इससे पहले चेतन ने फाइव प्वाइंट समवन, वन नाइट एट कॉलसेंटर, थ्री मिस्टेक्स ऑफ माई लाइफ, टू स्टेट्स, रिवोल्यूशन 20-20 लिख चुके हैं. इनमें से फाइव प्वाइंट समवन (थ्री इडियट्स), वन नाइट एट कॉल सेंटर (हैलो), थ्री मिस्टेक्स ऑफ माई लाइफ (काय पो चे) और टू स्टेट्स पर फिल्म भी बन चुकी है जिन्होंने बॉलीवुड में भी अच्छा कारोबार किया है. चेतन हाल ही में आई सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'किक' के को-राइटर भी थे.

Advertisement

ट्विटर पर उड़ाया जा रहा है 'हाफ गर्लफ्रेंड' का मजाक
चेतन की इस नई नॉवेल का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक भी उड़ाया जा रहा है. कई लोग इस किताब के नाम से खुश नहीं दिख रहे वहीं कई लोग इस किताब को लेकर काफी उत्साहित हैं और बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं.

 

 

 

 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement