Advertisement

जब जोहानिसबर्ग में पुजारा ने दिलाई राहुल द्रविड़ की याद

पुजारा के इस वाकये ने राहुल द्रविड़ की याद दिला दी.

चेतेश्वर पुजारा चेतेश्वर पुजारा
विश्व मोहन मिश्र
  • जोहानिसबर्ग ,
  • 24 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST

राहुल द्रविड़ के बाद टीम इंडिया की नई दीवार कहे जाने वाले टीम इंडिया के टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग टेस्ट में एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, पुजारा को पहली पारी में अपना खाता खोलने के लिए 54 गेंद खेलनी पड़ गई.

पुजारा ने जैसे ही 54वीं गेंद पर अपना खाता खोला तो टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में तालियां बजनी शुरू हो गई, जो ज्यादातर खिलाड़ी की बहुत बड़ी उपलब्धि के लिए हौसला अफजाई के तौर पर की जाती है. पुजारा के इस वाकये ने राहुल द्रविड़ की याद दिला दी.

Advertisement

आपको बता दें कि भारत के 2007-2008 में ऑस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान मेलबर्न टेस्ट में द्रविड़ को अपना खाता खोलने में 41 गेंद लगी थीं. जब 41वीं गेंद पर राहुल ने रन लिया तो पूरा स्टेडियम खड़े होकर तालियां बजाने लगा.

राहुल ने भी दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया और बल्ला हवा में उठाया. स्टेडियम में कुछ ऐसा माहौल था, जैसा कि राहुल द्रविड़ का शतक पूरा हो गया है.

पुजारा से पहले जोहानिसबर्ग में ही साल 1992-93 में रवि शास्त्री जब 9 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो उन्होंने अगले रन तक पहुंचने के लिए 89 मिनट तक बिना कोई रन बनाए बल्लेबाजी की थी. अपना खाता खोलने के लिए सबसे ज्यादा गेंद खेलने का भारतीय रिकॉर्ड राजेश चौहान के नाम है, जिन्होंने साल 1994 में श्रीलंका के खिलाफ 57 गेंद खेली थी.

Advertisement

खाता खोलने से पहले सर्वाधिक गेंद खेलने वाले बल्लेबाज (साल 2001 से अब तक)

1.स्टुअर्ट ब्रॉर्ड (61 गेंद) विरुद्ध न्यूजीलैंड - साल 2013

2.चेतेश्वर पुजारा (53 गेंद) विरुद्ध साउथ अफ्रीका  - साल 2018

3.फाफ डु प्लेसिस (52 गेंद) विरुद्ध भारत  - साल 2015

4.हाशिम अमला  (45 गेंद) विरुद्ध भारत  - साल 2015

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement