Advertisement

पुजारा ने बदला लुक, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO

पुजारा का लुक ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेविड बून की तरह लग रहा है.

चेतेश्वर पुजारा चेतेश्वर पुजारा
विश्व मोहन मिश्र
  • कोलकाता,
  • 16 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:14 PM IST

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा नए लुक में नजर आ रहे हैं. दरअसल, पुजारा ने अपना लुक बदल लिया है. पुजारा लंबे समय से दाढ़ी-मूंछ में नजर आ रहे थे, लेकिन अब उन्होंने अपनी दाढ़ी शेव कर ली है और अब वह सिर्फ मूछों में नजर आ रहे हैं.

पुजारा के नए लुक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और 3 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. पुजारा का लुक ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेविड बून की तरह लग रहा है.

Advertisement

चेतेश्वर पुजारा श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में धूम मचाने को तैयार हैं. फिलहाल वह कोलकाता टेस्ट में 8 रन बनाकर क्रीज पर हैं. उन्होंने इस सीरीज से पहले जमकर पसीना बहाया है. चेतेश्वर पुजारा इस सीरीज के साथ-साथ साउथ अफ्रीका दौरे पर भी अच्छी तैयारी के लक्ष्य से काफी मेहनत कर रहे हैं.

आपको बता दें कि पुजारा ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट  में 12 दोहरे शतक जड़ चुके हैं  और टीम इंडिया के लिए वो टेस्ट में सबसे मजबूत बल्लेबाज हैं.  पुजारा काउंटी में नाटिंघमशर की ओर से भी खेले हैं और फिर रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र का प्रतिनिधित्व भी किया है.

पहले दिन टीम इंडिया की खराब शुरुआत

कोलकाता टेस्ट के पहले दिन टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 11.5 ओवर में 3 विकेट गंवा कर 17 रन बना लिए हैं. अजिंक्य रहाणे (0 रन) और चेतेश्वर पुजारा (8 रन) क्रीज पर हैं. रुक-रुक कर लगातार हो रही बारिश और खराब रोशनी के कारण पहले दिन सिर्फ 11.5 ओवर ही डाले जा सके है. कप्तान विराट कोहली समेत लोकेश राहुल और शिखर धवन बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement