Advertisement

मौत का कारण बन सकता है च्‍यूइंगम का शौक

अगर आपको या आपके बच्‍चों को च्‍यूइंगम खाना पसंद है तो यह जान लें कि च्‍यूइंगम और ब्रेड की वजह से आपकी समय से पहले मौत भी हो सकती है. जानिये कैसे...

च्‍यूइंगम ले सकता है जान च्‍यूइंगम ले सकता है जान
वंदना भारती
  • नई दिल्‍ली,
  • 19 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:42 AM IST

अगर आप रोजाना ब्रेड और च्‍यूइंगम खाते हैं तो जरा सावधान हो जाएं. क्‍योंकि यह आपकी जान भी ले सकता है.

जी हां, यह पढ़कर संभवत: आपको आश्‍चर्य हो, पर एक हालिया अध्‍ययन की रिपोर्ट कुछ ऐसा ही दावा कर रही है.

रिपोर्ट के अनुसार ब्रेड और च्‍यूइंगम में पाया जाने वाला तत्‍व कोलोन कैंसर की वजह बनता है, जिसकी वजह से समय से पहले ही व्‍यक्‍त‍ि की मौत हो सकती है.

Advertisement

महिलाओं को क्यों खानी चाहिए कसूरी मेथी, जानें 5 बड़े फायदे...

नैनोइम्‍पैक्‍ट के जरनल में प्रकाशित इस अध्‍ययन की रिपोर्ट के अनुसार ब्रेड और च्‍यूइंगम में टाइटेनियम डाईऑक्‍साइड नाम का तत्‍व पाया जाता है, जो intestine के cell structure यानी कि जुड़ी हुई कोशिकाओं को तोड़ देता है.

कोशिकाओं के टूटते ही पाचनतंत्र कमजोर पड़ जाता है और इसकी वजह से संक्रामक रोगों का खतरा बढ़ जाता है.

मेथी दाने में शहद मिलाएं, जल्दी वजन घटाएं

यही नहीं टाइटेनियम डाईऑक्‍साइड पेट की कोशिकाओं का जाल तोड़कर शरीर के दूसरे हिस्‍सों में भी चला जाता है.

यह अध्‍ययन बिंघमटन यूनविर्सिटी के शोधकर्ताओं ने किया है.

हैपेटाइटिस-सी के मरीजों के लिए जानलेवा है शराब: रिसर्च

अध्‍ययनकर्ता ग्रेचेन माहलर ने बताया कि च्‍यूइंगम और ब्रेड में पाया जाने वाला टाइटेनियम डाईऑक्‍साइड ऐसा तत्‍व है, जिसकी धीरे-धीरे लत लग जाती है और इसे खाने वाले व्‍यक्‍त‍ि को बार-बार इसकी क्रेविंग होती है.

Advertisement

इसलिए बेहतर होगा कि आप आज और अभी से च्‍यूइंगम व ब्रेड खाना छोड़ दें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement