Advertisement

दीपिका-रणवीर ने खुद सजाया क्रिसमस ट्री, रोमांटिक फोटो वायरल

फोटो में दीपिका और रणवीर एक दूसरे को हग करते नजर आ रहे हैं. दीपिका ने ऑरेंज कलर का खूबसूरत वूलेन स्वेटर पहना हुआ है और रेड कलर के ट्रैक सूट में हैं.

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:27 PM IST

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण साल 2020 में दमदार वापसी के लिए तैयार हैं. साल 2019 रणवीर सिंह के लिए काफी लकी रहा है और दीपिका पादुकोण की इस साल एक भी फिल्म रिलीज नहीं हुई है. नए साल की आगाज से पहले रणवीर और दीपिका साथ में क्रिसमस सेलिब्रेट करते नजर आए. दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है.

Advertisement

फोटो में दीपिका और रणवीर एक दूसरे को हग करते नजर आ रहे हैं. दीपिका ने ऑरेंज कलर का खूबसूरत वूलेन स्वेटर पहना हुआ है और रेड कलर के ट्रैक सूट में हैं. उनकी जैकेट पर व्हाइट कलर के स्ट्राइप्स हैं जो कि काफी कूल लग रहे हैं. तस्वीर के कैप्शन में दीपिका ने लिखा, "मैरी क्रिसमस हमारी तरफ से. पर्सनलाइज्ड डैकोरेटेड क्रिसमस ट्री के लिए संपर्क करें."

तस्वीर में दोनों के बैकग्राउंड में क्रिसमस ट्री नजर आ रहा है जो कि काफी खूबसूरत लग रहा है. कैप्शन से साफ पता चल रहा है कि दीपिका और रणवीर ने इस क्रिसमस ट्री को मिलकर डेकोरेट किया है. बता दें कि दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक 10 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. ये फिल्म एक क्रिसमस सर्वाइवर की सच्ची कहानी पर आधारित है.

Advertisement

पद्मावत थी दीपिका की पिछली फिल्म

फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसे सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. देखना होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल कर पाती है. दीपिका की पिछली फिल्म की बात करें तो वह पिछली बार फिल्म पद्मावत में नजर आई थीं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल का बिजनेस किया था. दीपिका ने इस फिल्म में रानी पद्मावती की भूमिका निभाई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement