Advertisement

अखिलेश यादव कार्यकर्ताओं को आज दिखाएंगे दीपिका की फिल्म 'छपाक', बुक किया पूरा हॉल

अखिलेश यादव ये फिल्म समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को दिखाना चाहते हैं और यही वजह है कि उन्होंने लखनऊ में एक पूरा हॉल ही बुक कर लिया है.

दीपिका पादुकोण दीपिका पादुकोण
शिवेंद्र श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:49 AM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. दीपिका के JNU जाने के बाद से उनकी फिल्म को लेकर कई तरह की सच्ची-झूठी बातें सोशल मीडिया पर कही जा चुकी हैं. हालांकि इसी बीच दीपिका पादुकोण के लिए एक अच्छी खबर ये है कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को फिल्म दिखाने के लिए एक पूरा हॉल बुक कर लिया है.

Advertisement

अखिलेश यादव ये फिल्म अपने कार्यकर्ताओं को दिखाना चाहते हैं और यही वजह है कि उन्होंने शुक्रवार को लखनऊ में एक पूरा हॉल ही बुक कर लिया है. बता दें कि फिल्म छपाक एसिड सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की सच्ची कहानी पर आधारित है. फिल्म में दीपिका पादुकोण ने लक्ष्मी से प्रेरित किरदार मालती की भूमिका निभाई है. फिल्म के रिव्यू काफी दमदार रहे हैं और क्रिटिक ने इसे काफी सराहा है.

फिल्म को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. इसके बाद कांग्रेस शासन वाली छत्तीसगढ़ सरकार ने भी इस फिल्म को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है. कमलनाथ ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, "दीपिका पादुकोण अभिनीत एसिड अटैक सर्वाइवर पर बनी फ़िल्म छपाक जो 10 जनवरी को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है उसे मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा करता हूं."

Advertisement

आगे लिखा- ये फिल्म समाज में ऐसिड पीड़ित महिलाओं को लेकर एक सकारात्मक संदेश देने के साथ-साथ उस पीड़ा के साथ आत्मविश्वास, संघर्ष, उम्मीद, और जीने के जज़्बे की कहानी पर आधारित है. ऐसे मामलों में समाज की सोच में बदलाव लाने के संदेश पर आधारित है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement