Advertisement

छठ पर भक्ति‍मय हुआ नीतीश और लालू का आवास

लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर पटना के सर्कुलर रोड स्थित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद के आवास पूरी तरह से भक्ति में डूबे हुए हैं. सात, सर्कुलर रोड स्थित नीतीश के आवास पर जहां छठ पर्व के गीत गूंज रहे हैं, वहीं 10, सर्कुलर रोड स्थित लालू और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर बाहर से आए परिजनों का तांता लगा हुआ है.

लालू प्रसाद के आवास पर धूमधाम से मनाया जाता है छठ का त्योहार लालू प्रसाद के आवास पर धूमधाम से मनाया जाता है छठ का त्योहार
स्‍वपनल सोनल
  • पटना,
  • 16 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 4:51 PM IST

लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर पटना के सर्कुलर रोड स्थित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद के आवास पूरी तरह से भक्ति में डूबे हुए हैं. सात, सर्कुलर रोड स्थित नीतीश के आवास पर जहां छठ पर्व के गीत गूंज रहे हैं, वहीं 10, सर्कुलर रोड स्थित लालू और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर बाहर से आए परिजनों का तांता लगा हुआ है.

Advertisement

बिहार में महागठबंधन की महाजीत से उत्साहित नीतीश का सरकारी आवास छठ की भक्ति में पूरी तरह डूबा नजर आ रहा है. रविवार को नहाय-खाय के साथ ही इस महापर्व की विधिवत शुरुआत हो गई है. मुख्यमंत्री के बड़े भाई सतीश कुमार की पत्नी गीता देवी छठ का व्रत कर रही हैं. इस अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में ही छोटा सा तालाब भी बनाया गया है.

जेडीयू के एक नेता के मुताबिक, छठव्रती मंगलवार को इसी तालाब में सायंकालीन और बुधवार को प्रात:कालीन भगवान भास्कर को अर्घ्य देंगी. नहाय-खाय के मौके पर नीतीश, पार्टी के कई करीबी नेताओं और मुख्यमंत्री सचिवालय के अधिकारियों ने प्रसाद ग्रहण किया.

लालू बेटियों और दामाद संग मना रहे त्योहार
महागठबंधन की जीत के बाद आरजेडी और उसके प्रमुख लालू प्रसाद की सत्ता में वापसी हुई है. ऐसे में उनके सरकारी आवास पर भी महापर्व छठ के कारण माहौल भक्तिमय बना हुआ है. आरजेडी के एक नेता ने बताया कि लालू और राबड़ी की सभी बेटियां इस अवसर पर यहां पहुंची हैं. लालू के छोटे दामाद और सांसद तेज प्रताप यादव भी पहली बार अपने ससुराल में छठ पूजा में भाग ले रहे हैं.

Advertisement

आरजेडी अध्यक्ष के एक करीबी मित्र ने बताया, 'राबड़ी जहां खुद प्रसाद बनाने में व्यस्त हैं, वहीं लालू राजनीतिक कार्यो में व्यस्त हैं. वह बाहर से आए लोगों से मिल रहे हैं.'

-इनपुट IANS से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement