Advertisement

छठ पूजा 2018: कल दिल्ली में बंद रहेंगे सभी स्कूल

छठ पूजा के अवसर पर दिल्ली सरकार की स्कूलों में छुट्टी रहेगी और मगंलवार को सभी स्कूले बंद रहेंगी.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
मोहित पारीक
  • नई दिल्ली,
  • 12 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 3:45 PM IST

बिहार और उत्तर प्रदेश में छठ-पूजा की तैयारियां जोरो पर हैं. वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी छठ को लेकर खास तैयारी की गई है. दिल्ली के शिक्षा निदेशालय ने भी स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया है. सरकार के आदेश के बाद मंगलवार को दिल्ली सरकार की सभी स्कूल बंद रहेंगी.

स्कूलों में छुट्टी के साथ ही घाट और ट्रेफिक की खास व्यवस्था की जा रही है. पिछली बार दिल्ली सरकार ने दिल्ली में 600 जगहों पर छठ पूजा का आयोजन किया था, लेकिन इस बार सरकार की ओर से 1000 जगहों पर छठ पूजा का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा पानी के लिए भी पूरी व्यवस्था की गई है.

Advertisement

छठ को लेकर रविवार को हरियाणा से पानी छोड़ा गया और छठ समितियां और दिल्ली सरकार मिलकर यह कोशिश कर रही है कि पिछली बार से इस बार बेहतर छठ पूजा हो सके. वहीं घाटों पर दिल्ली पुलिस के दो हजार जवान तैनात किए गए हैं. साथ ही पार्किंग को लेकर भी खास व्यवस्था की गई है.

छठ को लेकर गोपाल राय ने कहा है कि जो भी कोई पूर्वांचल का है उसे पूर्वांचल के लोगों के साथ मिलकर रहना चाहिए, जिस तरह से पूर्वांचल के लोगों पर हमले हो रहे हैं अगर कोई पूर्वांचल का है तो इस मुद्दे पर मुखर होकर बात रखनी चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement