Advertisement

छठ पूजा 2017: रावण को मारने के बाद भगवान राम ने भी की थी सूर्य पूजा

राम ने भी की थी छठ की पूजा, रावण से जीतने के बाद राम ने क्यों की थी छठ पूजा, जानें...

राम और सीता ने की थी छठ पूजा राम और सीता ने की थी छठ पूजा
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST

छठ की पौराण‍िक कथाओं में जहां एक ओर इसका संबंध महाभारत से बताया गया है, वहीं दूसरी ओर इसका संबंध रामायण से भी दिखाया गया है. महाभारत में जब पांडवों ने जुए में अपना सब कुछ हार दिया तो द्रौपदी ने छठ का व्रत किया था. छठ माता ने कृपा दिखाई और सब कुछ पांडवों के पास आ गया.

छठ पर्व में सूर्य की पूजा का संबंध भगवान राम से भी माना जाता है. दरअसल दशहरा से लेकर छठ तक एक क्रम में मनाया जाने वाला त्‍योहार भगवान राम से भी जुड़ा हुआ है. दशहरा के द‌िन भगवान राम ने रावण का वध क‌िया था. दीपावली के द‌िन 14 साल के बाद अयोध्या लौटे थे.

Advertisement

दीपावली से छठे द‌िन भगवान राम ने सीता के संग अपने कुल देवता सूर्य की पूजा सरयू नदी में की थी. भगवान राम ने देवी सीता के साथ षष्ठी तिथि का व्रत रखा और सरयू नदी में डूबते सूर्य को फल, मिष्टान एवं अन्य वस्तुओं से अर्घ्य प्रदान किया.

सप्तमी तिथि को भगवान राम ने उगते सूर्य को अर्घ्य देकर सूर्य देव का आशीर्वाद प्राप्त किया. इसके बाद राजकाज संभालना शुरू किया. इसके बाद से आम जन भी सूर्यषष्ठी का पर्व मनाने लगे.

ऐसी मान्यता है कि सुबह, दोपहर और शाम तीन समय सूर्य देव विशेष रूप से प्रभावी होते हैं. सुबह के वक्त सूर्य की आराधना से सेहत बेहतर होती है. दोपहर में सूर्य की आराधना से नाम और यश बढ़ता है. वहीं शाम के समय सूर्य की आराधना से जीवन में संपन्नता आती है. शाम के समय सूर्य अपनी दूसरी पत्नी प्रत्यूषा के साथ रहते हैं. इसलिए प्रत्यूषा को अर्घ्य देना तुरंत लाभ देता है. जो डूबते सूर्य की उपासना करते हैं ,वो उगते सूर्य की उपासना भी जरूर करें.

Advertisement

इन लोगों को देना चाहिए डूबते सूर्य को अर्घ्य...

जो लोग बिना कारण मुकदमे में फंस गए हों या जिन लोगों का कोई काम सरकारी विभाग में अटका हो, ऐसे लोगों को डूबते सूर्य की पूजा करनी चाहिए.

जिन लोगों की आंखों की रौशनी घट रही हो या जिन लोगों को पेट की समस्या लगातार बनी रहती हो ऐसे लोग अगर डूबते सूर्य को अर्घ्य दें तो उन्हें बहुत लाभ होगा. यही नहीं जो विद्यार्थी बार-बार परीक्षा में असफल हो रहे हों उन्हें भी सूर्य को डूबते हुए अर्घ्य देना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement