Advertisement

छत्तीसगढ के दो दिवसीय दौरे पर शाह, चुनावी अभियान को देंगे धार

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव जीतने के लिए बीजेपी पूरी ताकत से जुट गई है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एक के बाद एक राज्यों का दौरा कर रहे हैं. इस कड़ी में शाह छत्तीसगढ के दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को पहुंच रहे हैं.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (फोटो-BJP twitter) बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (फोटो-BJP twitter)
कुबूल अहमद
  • नई दिल्ली/बिलासपुर,
  • 12 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 9:06 AM IST

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के औपचारिक ऐलान के साथ कांग्रेस, बीजेपी सहित सभी राजनीतिक दल राज्य की सियासी जंग फतह करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंच रहे हैं. इस दौरान वे राज्य में चौथी बार जीत दर्ज करने के लिए मंत्र देंगे.

अमित शाह का कार्यक्रम

Advertisement
शाह अपने दो दिन के दौरे में राज्य के पांच संभागों में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में शामिल होंगे. बीजेपी अध्यक्ष अपने दौरे के पहले दिन शुक्रवार को सरगुजा संभाग के बूथ कार्यकर्ता सम्मलेन को अंबिकापुर के कला केंद्र मैदान में संबोधित करेंगे.

अमित शाह सरगुजा संभाग के बाद बिलासपुर में बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में शामिल होंगे. ये कार्यक्रम बिलासपुर साइंस कॉलेज मैदान में होगा. बूथ स्तर सम्मेलन के बाद बीजेपी अध्यक्ष अधिवक्ता सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे.

शनिवार का कार्यक्रम

अमित शाह अपने दौरे के दूसरे दिन शनिवार को जगदलपुर पहुचेंगे. वे यहां मां दंतेश्वरी का दर्शन करने के बाद जगदलपुर के लालबाग मैदान में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

इसके बाद बीजेपी अध्यक्ष रायपुर पहुंचकर साइंस कॉलेज मैदान में रायपुर और दुर्ग संभाग के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करेंगे. शनिवार शाम को ही रायपुर में मेडिकल कॉलेज सभागृह में बुद्धिजीवी सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement