
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले की बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा सीट पर पिछले दो बार से भारतीय जनता पार्टी चुनाव जीतती आई है. ये सीट एसटी के लिए आरक्षित है. बिन्द्रानवागढ़ में 2013 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के गोवर्धन सिंह मांझी ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने यहां कांग्रेस के जनक ध्रुव को करीब 30 हजार वोटों से मात दी थी.
2013 विधानसभा चुनाव, एसटी सीट
गोवर्धन सिंह, बीजेपी, कुल वोट मिले 85843
जनक ध्रुव, कांग्रेस, कुल वोट मिले 55307
2008 विधानसभा चुनाव, एसटी सीट
धमरू धर पुजारी, बीजेपी, कुल वोट मिले 67505
ओंकार शाह, कांग्रेस, कुल वोट मिले 50801
2003 विधानसभा चुनाव, एसटी सीट
ओंकार शाह, कांग्रेस, कुल वोट मिले 53209
गोवर्धन सिंह, बीजेपी, कुल वोट मिले 44413
छत्तीसगढ़ के बारे में...
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं. राज्य में अभी कुल 11 लोकसभा और 5 राज्यसभा की सीटें हैं. छत्तीसगढ़ में कुल 27 जिले हैं. राज्य में कुल 51 सीटें सामान्य, 10 सीटें एससी और 29 सीटें एसटी के लिए आरक्षित हैं.
2013 चुनाव में क्या थे नतीजे...
2013 में विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए गए थे. इनमें भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में लगातार तीसरी बार कांग्रेस को मात देकर सरकार बनाई थी. रमन सिंह की अगुवाई में बीजेपी को 2013 में कुल 49 विधानसभा सीटों पर जीत मिली थी. जबकि कांग्रेस सिर्फ 39 सीटें ही जीत पाई थी. जबकि 2 सीटें अन्य के नाम गई थीं.
2008 के मुकाबले बीजेपी को तीन सीटें कम मिली थीं, इसके बावजूद उन्होंने पूर्ण बहुमत से अपनी सरकार बनाई. रमन सिंह 2003 से राज्य के मुख्यमंत्री हैं.
मोहित ग्रोवर