Advertisement

रमन सिंह निकले गांव कस्बों की नब्ज़ टटोलने, सरकारी योजनाओं का किया रियलिटी चेक

इस अभियान में रमन सिंह ने साफ कर दिया है कि यदि उन्हें कोई गड़बड़ी मिली तो अधिकारियों की खैर नहीं. फिलहाल उनके लोक सुराज अभियान के तहत आधा दर्जन अधिकारी निलंबित हो चुके हैं.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह
सुनील नामदेव
  • रायपुर,
  • 13 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 12:17 PM IST

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह इन दिनों कहीं स्कूल के बच्चों के साथ मध्यान भोजन कर रहे हैं, तो कहीं महिलाओं को गैस चूल्हा जलाना सीखा रहे हैं. दरअसल वो सरकारी योजनाओं की हकीकत जानने के लिए गांव-कस्बों का रुख कर रहे हैं.

ड्यूटी में लापरवाह आधा दर्जन अधिकारी सस्पेंड
चार साल में सरकार ने राज्य में जो विकास के काम किए वो जनता के लिए फायदेमंद साबित हुए या फिर उसमें भ्रष्टाचार हुआ. इसे जानने बुझने के लिए अधिकारियों के बजाए रमन सिंह ने खुद मौके पर जाने का फैसला लिया है. इसे लोक सुराज अभियान नाम दिया गया है. अपने इस अभियान में रमन सिंह ने साफ कर दिया है कि यदि उन्हें कोई गड़बड़ी मिली तो अधिकारियों की खैर नहीं. फिलहाल उनके लोक सुराज अभियान के तहत आधा दर्जन अधिकारी निलंबित हो चुके हैं.

Advertisement

सरकारी योजनाओं का रियलिटी चेक
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह तेज धूप और गर्मी ने उन इलाकों का जायजा ले रहे हैं जहां उनके अधिकारियों ने विकास के काम कराए हैं. मसलन सड़के, तालाब की खुदाई, भवन, पानी का बंदोबस्त, स्वास्थ सेवाएं और दूसरी सरकारी योजनाओं को आम आदमी तक मुहैया कराने की कवायत. हर एक योजना की प्रगति का जायजा खुद रमन सिंह ले रहे हैं. चाहे इलाका जंगल के भीतर हो या फिर जहां आने जाने के लिए सड़के तक ना हों ऐसा इलाका हो. मुख्यमंत्री रमन सिंह ज्यादा से ज्यादा ऐसे इलाकों में पहुंचने के लिए उड़न खटोले का सहारा ले रहे हैं.

स्कूल में बच्चों के साथ खाया खाना
रमन सिंह के उड़न खटोले ने महासमुद्र के सरायपाली विकासखंड के जम्मारी गांव में उड़ान भरी. घने जंगलों के भीतर बसे इस गांव में मुख्यमंत्री का जब हेलिकॉप्टर पंहुचा तो लोगों का तांता लग गया. रमन सिंह ने ग्रामीणों से बातचीत के बाद सीधा रुख इलाके के सरकारी स्कूल का किया. जहां उन्होंने बच्चों से उनकी पढ़ाई लिखाई के बारे में बातचीत की. फिर उन्हीं बच्चों के साथ मध्यान भोजन का स्वाद भी चखा. मुख्यमंत्री ने बच्चों के साथ वही खाना खाया जो आमतौर पर मध्यानभोजन के तहत बच्चे रोजाना खाते हैं. हालांकि मुख्यमंत्री को मध्यान भोजन की गुणवक्ता को लेकर कोई शिकायत नहीं मिली.

Advertisement

महिलाओं को सिखाया गैस चूल्हा जलाना
इसके पहले मुख्यमंत्री का कारवां नक्सल प्रभावित गरियाबंद जिले के छुरा इलाके के केडीआमा गांव पंहुचा था. जहां उन्होंने एक ग्रामीण महिला के घर का रुख किया. वहां मौजूद लोग उस समय हैरत में पड़ गए, जब मुख्यमंत्री रमन सिंह बातचीत करते हुए उस महिला के किचन तक पहुंच गए. उन्होंने जब घर में मौजूद महिलाओं से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस कनेक्शनों के इस्तेमाल की बात पूछी तो रमन सिंह खुद हैरत में पड़ गए. महिलाओं ने उन्हें बताया की डर की वजह से उन्होंने गैस चूल्हा जलाया ही नहीं. इसके बाद रमन सिंह ने महिलाओं को खुद गैस चूल्हा जलाना सिखाया.

गांव में पहुंचकर लगाई चौपाल
मुख्यमंत्री रमन सिंह के इस लोक सुराज अभियान में अब तक आधा दर्जन उन अफसरों पर गाज गिर चुकी है, जो सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर कोताही बरत रहे हैं. दरअसल मुख्यमंत्री रमन सिंह गांव कस्बों में पहुंच कर चौपाल भी लगा रहे हैं. इन चौपालों में सरकारी योजनाओं की खामियों से लेकर प्रगति तक के बारे में ग्रामीणों से पूछताछ हो रही है. मुख्यमंत्री का ये अभियान महीने भर तक जारी रहेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement