Advertisement

छत्तीसगढ़ः पूर्व CM जोगी समर्थक दो कांग्रेसी विधायकों पर निलंबन की गाज

दोनों ही विधायक अजित जोगी की पार्टी में साल भर पहले ही शामिल हो चुके है. इनका कांग्रेस पार्टी लाइन से दूर-दूर तक नाता नहीं है. इनमें से एक आरके राय तो राहुल गांधी को गधा तक कह चुके हैं.

सियाराम कौशिक सियाराम कौशिक
सुनील नामदेव
  • रायपुर,
  • 05 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 9:35 PM IST

जोगी खेमे के और विधायकों पर निलंबन की गाज गिरी है. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी के बेटे अमित जोगी के कांग्रेस से निष्कासन के बाद अब और दो विधायक सियाराम कौशिक और आरके राय पर भी जल्द निष्कासन की कार्यवाही हो सकती है. फिलहाल दोनों विधायकों को निलंबित कर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

दोनों ही विधायक अजित जोगी की पार्टी में साल भर पहले ही शामिल हो चुके है. इनका कांग्रेस पार्टी लाइन से दूर-दूर तक नाता नहीं है. इनमें से एक आरके राय तो राहुल गांधी को गधा तक कह चुके हैं. छत्तीसगढ़ विधान सभा का मानसून सत्र समय से पहले खत्म हो जाने से एक ओर जहां कांग्रेस बीजेपी से दो-दो हाथ करने में जुटी है, वहीं पार्टी के भीतर सफाई अभियान भी छिड़ गया है.

Advertisement

लंबे समय से पार्टी लाइन से अलग चल रहे विधायक सियाराम कौशिक को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित करते हुए कारण बताओ नोटिस थमा दिया गया है. एक सप्ताह के भीतर जवाब नहीं देने पर निष्कासन की भी चेतावनी दी गई है. विधायक अमित जोगी को कांग्रेस पहले ही निष्कासित कर चुकी है, जबकि आरके राय निलंबित चल रहे है और अब जा कर विधायक सियाराम कौशिक पर पार्टी ने अनुशानहीनता की कार्यवाही की है.

विधायक सियाराम कौशिक का कहना है कि वह समय सीमा के भीतर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को जवाब देंगे. राज्य में साल 2018 में विधानसभा चुनाव होने है, लेकिन कांग्रेस के तीनों बागी विधायक अक्सर पार्टी के खिलाफ बोलने से तनिक भी पीछे नहीं हट रहे हैं. सालभर से इन पर कार्यवाही का इंतजार किया जा रहा था, लेकिन अब जा कर कांग्रेस हरकत में आयी है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement