Advertisement

छत्तीसगढ़: BJP में युवाओं को मौका, मंत्री समेत इन 14 Mla का पत्ता साफ

छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होना है. पहले चरण का मतदान 12 नवंबर को 18 विधानसभा सीटों पर होगा. ये वो सीटे हैं, जो नक्सल प्रभावित हैं.  जबकि दूसरे चरण के लिए बाकी सभी सीटों पर 20 नवंबर को चुनाव होने हैं. मतगणना 11 दिसंबर को होगी.

बीजेपी ने जारी की 77 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट (फोटो- बीजेपी) बीजेपी ने जारी की 77 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट (फोटो- बीजेपी)
जावेद अख़्तर
  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST

छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 77 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. मुख्यमंत्री रमन सिंह राजनांदगांव सीट से चुनाव लड़ेंगे. पहली सूची में 14 महिलाएं भी शामिल हैं, जबकि 14 सिटिंग विधायकों के टिकट काट दिए गए हैं.

बीजेपी ने पहली लिस्ट में जिन 14 विधायकों को बाहर किया है, उनमें तखतपुर से राजू क्षत्रिय, दुर्ग ग्रामीण से रामसिला साहू, चंद्रपुर से युद्धवीर सिंह जूदेव, आरंग से नवीन मार्कण्डेय, लैलूंगा से सुनीति राठिया, बेलतरा से बद्रीधर दीवान, सक्ति से खिलावन साहू, अंतागढ़ से भोजराज नाग, सिहावा से श्रवण मरकाम, कुनकुरी से रोहित साय, खल्लारी से चुन्नीलाल साहू और जशपुर से राजशरण भगत शामिल हैं. रामसिला साहू मौजूदा सरकार में बाल कल्याण मंत्री भी हैं.

Advertisement

हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है कि बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में सिटिंग विधायकों के टिकट काटे हों. राज्य में तीन बार से बीजेपी सत्ता संभाल रही है और सत्ता विरोधी लहर के मद्देनजर पार्टी हर चुनाव में विधायकों के टिकट काटने का काम करती रही है. 2013 के विधानसभा चुनाव में भी पार्टी ने कुल 90 सीटों में 21 पर सिटिंग विधायकों के टिकट काट दिए थे. जबकि अभी 77 प्रत्याशियों की पहली सूची में ही 14 विधायकों को फिर से मौका नहीं देने का फैसला किया है.

युवा चेहरों पर भरोसा

बीजेपी की पहली लिस्ट में जिन लोगों को शामिल किया गया है, उनमें से 25 प्रत्याशियों की उम्र 40 साल से कम है. जबकि 10 उम्मीदवार अनुसूचित जाति से हैं और 29 अनुसूचित जनजाति से आते हैं.

रामदयाल उइके को भी मौका

Advertisement

शनिवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता में हुई भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में सूची को अंतिम रूप दिया गया. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई दूसरे नेता भी मौजूद थे.

भाजपा ने जिन उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है उनमें पूर्व आईएएस अधिकारी ओ पी चौधरी और जनजातीय नेता रामदयाल उइके शामिल हैं जिन्होंने हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामा है. उइके को जहां पाली-तानाखार सीट से उम्मीदवार बनाया गया है वहीं चौधरी को कांग्रेस का मजबूत गढ़ माने जाने वाले खारसिया से टिकट दी गई है.

भाजपा ने तेलंगाना विधानसभा चुनावों के लिए अपने 38 उम्मीदवारों की सूची भी जारी की. राज्य में विधानसभा की कुल 119 सीटें हैं. मिजोरम में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए भी 13 उम्मीदवारों की सूची जारी की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement