Advertisement

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान नेताओं को निशाना बनाने की फिराक में नक्सलीः रिपोर्ट

आजतक को मिली एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के मुताबित छत्तीसगढ़ के चुनाव के दौरान बौखलाए नक्सली राजनीतिक प्रतिनिधियों को निशाना बना सकते हैं. फिलहाल नक्सली छत्तीसगढ़ में एकजुट होने की कोशिश में लगे हुए हैं. इसके लिए उन्होंने छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के जंगलों में मीटिंग की है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
राम कृष्ण/जितेंद्र बहादुर सिंह
  • रायपुर,
  • 09 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 7:27 PM IST

छत्तीसगढ़ में राजनीतिक दलों के नेता नक्सलियों की हिट लिस्ट में सबसे ऊपर हैं. विधानसभा चुनाव के दौरान नक्सली इन नेताओं को निशाना बना सकते हैं. एक खुफिया रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है.

आजतक को मिली एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के मुताबित छत्तीसगढ़ के चुनाव के दौरान बौखलाए नक्सली राजनीतिक प्रतिनिधियों को निशाना बना सकते हैं. फिलहाल नक्सली छत्तीसगढ़ में एकजुट होने की कोशिश में लगे हुए हैं. इसके लिए उन्होंने छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के जंगलों में मीटिंग की है. सूत्रों के मुताबिक इस मीटिंग में नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव का विरोध करने का फैसला लिया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक इस दौरान छत्तीसगढ़ में प्रचार करने के लिए जाने वाले जनप्रतिनिधियों को निशाना बनाने का प्लान नक्सलियों के बड़े कमांडरों ने तैयार किया है. सूत्र बताते हैं कि छत्तीसगढ़ में विकास के कामों का जायजा लेने लिए सरपंच और पटेल अलग-अलग जगहों पर जाते हैं. खुफिया एजेंसियों ने नक्सलियों के हमले को लेकर अलर्ट किया है.

इसके साथ ही सलाह दी कि जनप्रतिनिधि नक्सली इलाके में जाने से पहले आस-पास के पुलिस स्टेशन को सूचित करें. खुफिया सूत्रों ने यह भी जानकारी दी कि नक्सली आने वाले चुनावों के दौरान पोलिंग बूथों पर अटैक करने के लिए नक्सली वोटर के रूप में आने का तरीका अख्तियार कर सकते हैं.

बता दें कि हाल ही में नक्सलियों के खिलाफ जिस तरीके से बड़े ऑपरेशन चलाए गए, उससे नक्सली बौखलाहट में हैं. रिपोर्ट से यह भी जानकारी मिली कि छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में जो विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं, उस पर भी नक्सली खलल डाल सकते हैं. हाल ही में नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर की पहाड़ियों में भी एक बड़ी मीटिंग की. इसमें साल विधानसभा चुनाव के बहिष्कार को लेकर चर्चा हुई.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक नक्सली छत्तीसगढ़ के उन इलाकों में, जहां पर इनका वर्चस्व है, राजनीतिक व्यक्ति को निशाना बनाने की तैयारी कर रहे हैं. नक्सलियों ने चुनाव प्रचार में जाने वाले नेताओं की लिस्ट भी तैयार की है. नक्सलियों के जनप्रतिनिधियों और सुरक्षा बलों पर हमले के अलर्ट को लेकर रक्षा मामलों के जानकार पीके सहगल ने कहा, 'पिछले कुछ दिनों में जिस तरीके से नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन चलाए, उससे उनका मनोबल बहुत नीचे गिर चुका है. लिहाजा नक्सली कमांडरों ने अब नक्सलियों का मनोबल बढ़ाने के लिए नेताओं और सुरक्षा बलों पर बड़े हमले की साजिश रची है.  

सहगल ने कहा कि इसके लिए सुरक्षा बलों को पूरी तरह से तैयार रहने की जरूरत है. उन्होंने यह भी कहा कि इस इलाके में ह्यूमन टू ह्यूमन इंटेलिजेंस को मजबूत करने की खास जरूरत है, जिससे कि अगर नक्सली किसी जगह इकट्ठे होते हैं, तो उनकी रियल टाइम जानकारी मिल सके. उन्होंने यह भी कहा कि खुफिया विभाग के साथ-साथ लोकल इंटेलिजेंस यूनिट, राज्य की पुलिस और अर्धसैनिक बल को भी नक्सलियों के इकट्ठे होने की रियल टाइम जानकारी दी जानी चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement