Advertisement

छत्तीसगढ़ः ऑपरेशन प्रहार में दर्जन भर नक्सली ढेर, 3 जवान शहीद

छत्तीसगढ़ के टोंडामार्का में घायल जवानों को रेस्क्यू करने आए हेलिकॉप्टर पर नक्सली ने फायरिंग कर दी.

फाइल फोटो फाइल फोटो
सुनील नामदेव
  • रायपुर ,
  • 25 जून 2017,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST

छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों और पुलिस की ओर चलाए गए ऑपरेशन प्रहार में एक दर्जन से ज्यादा नक्सली मारे गए हैं. रविवार को ऑपरेशन खत्म होने के बाद नक्सल ऑपरेशंस के डीडी डीएम अवस्थी ने कहा कि 1 दर्जन से ज्यादा नक्सली मारे गए हैं, जबकि 8 से 10 घायल हुए हैं. हालांकि इस ऑपरेशन में 3 डीआरजी जवान भी शहीद हो गए हैं और पांच घायल हुए हैं.

Advertisement

इसके साथ ही सुरक्षा बलों ने दंतेवाड़ा के डोडी तुमनार में एक नक्सली कैंप को तबाह कर दिया है. सुरक्षा बलों को इस कैंप से पांच हैंड मेड ग्रेनेड और साजो सामान मिला है. दूसरी ओर बीजापुर में ऑपरेशंस से लौटते वक्त हुए एक आईईडी ब्लास्ट में दो सुरक्षा बल घायल हो गए हैं.

वहीं छत्तीसगढ़ के टोंडामार्का में घायल जवानों को रेस्क्यू करने आए हेलिकॉप्टर पर नक्सली ने फायरिंग कर दी.

मारा गया नक्सली कमांडर कोरसा महेश
इससे पहले एंटी नक्सल ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने शनिवार को कुख्यात नक्सली कमांडर कोरसा महेश और कुख्यात नक्सली जायसी को मार गिराया. साथ ही 9 नक्सलियों को गिरफ्तार किया.

बस्तर के कांकेर, सुकमा और बीजापुर में शनिवार की सुबह से शुरू हुआ एंटी नक्सल ऑपरेशन रविवार की सुबह खत्म हुआ. हालांकि अभी सुकमा के ताड़मेटला में ऑपरेशन के बाद नक्सलियों की घेराबंदी जारी रही.

Advertisement

बता दें कि सुकमा में हुई मुठभेड़ में पुलिस के तीन जवान शहीद हो गए. शनिवार को हुई मुठभेड़ में दो जवान शहीद हुए थे. रविवार को तड़के एक और जवान शहीद हो गया.

केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स और पुलिस ने साझा कार्रवाई करते हुए दंतेवाड़ा में कुआंकोंडा के पास 7 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी जन मिलिशिया के सदस्य हैं. इसके अलावा सुकमा जिले के कुकानार इलाके से 2 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है.

ताड़मेटला में शनिवार को दोपहर पुलिस और नक्सलियों के बीच जमकर गोलीबारी हुई. इस मुठभेड़ में छत्तीसगढ़ एसटीएफ के तीन जवान शहीद हो गए और दो जख्मी हुए, जबकि दर्जन भर नक्सलियों के भी मारे जाने का अंदेशा पुलिस ने जाहिर किया है.

घटनास्थल से एक नक्सली कमांडर का शव मिला है. उसके पास से एक एसएलआर राइफल भी बरामद की गई है. मारे गए कमांडर की शिनाख्त कोरसा महेश के रूप में हुई है.

दूसरा एंटी नक्सल ऑपरेशन बीजापुर के गंगालूर के जंगल में हुआ. इस मुठभेड़ में छत्तीसगढ़ पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर के पैर में गोली लगी. इस एनकाउंटर में मौके का फायदा उठा कर नक्सली भाग निकले. तीसरा एनकाउंटर कांकेर के कोइली बाड़ा में हुआ. यहां सीआरपीएफ और छत्तीसगढ़ पुलिस की कार्रवाई में कुख्यात नक्सली जायसी मारा गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement