Advertisement

छत्तीसगढ़ में गर्माया सियासी पारा, सोशल मीडिया पर भी छिड़ी जंग

मुख्यमंत्री रमन सिंह 12 मई से विकास यात्रा निकाल रहे हैं. इस यात्रा में बीजेपी सरकार की पंद्रह वर्षों की उपलब्धियों का बखान होगा.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए लगभग छह महीने का वक्त है. लेकिन सियासी पारा अभी से आसमान छूने लगा है. मैदानी स्तर से लेकर ट्विटर और सोशल मीडिया में तमाम राजनीतिक दलों ने एक- दूसरे पर हमले तेज कर दिए हैं.

बता दें कि मुख्यमंत्री रमन सिंह 12 मई से विकास यात्रा निकाल रहे हैं. इस यात्रा में बीजेपी सरकार की पंद्रह वर्षों की उपलब्धियों का बखान होगा. विकास यात्रा पूरे तामझाम और जोशो खरोश के साथ निकाली जा रही है. दंतेवाड़ा में हरी झंडी दिखा कर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह विकास यात्रा का शुभारंभ करेंगे.

Advertisement

यह विकास यात्रा राज्य की सभी 90 विधानसभा सीटों से गुजरेगी. रथ पर सवार होकर मुख्यमंत्री रमन सिंह बीजेपी शासनकाल की विशेष योजनाओं और उपलब्धियों को जनता को बताएंगे. जगह- जगह उनका भाषण भी होगा. दूसरी ओर बीजेपी ने प्रदेश स्तर से लेकर बूथ स्तर तक अपने कार्यकर्ताओं को खंगालना और प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया है. पार्टी के तमाम नेता कांग्रेस को चौथी बार पटखनी देने की तैयारी में जुटे हैं.

सत्ता हासिल करो अभियान का आगाज

वहीं बहुजन समाज पार्टी ने भी सत्ता हासिल करो अभियान का आगाज किया है. बीएसपी का जनाधार कुछ एक विधानसभा सीटों पर है. लेकिन पार्टी ने सभी 90 विधानसभा सीटों पर कार रैली और रथ का इंतजाम कर बीजेपी की पोल खोलने की तैयारी की है.

बीएसपी ने अपने तमाम पुराने नेताओं को एकजुट कर लिया है. चांपा-जांजगीर, बिलासपुर, रायगढ़ और कोरबा जिले में बीएसपी कुछ एक विधानसभा सीट पर अच्छा खासा प्रभाव रखती है. इस बार पार्टी कांग्रेस के साथ गठबंधन करने में जुटी है. कांग्रेस भी उसे हाथों हाथ ले रही है. बीएसपी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश बाजपेयी के मुताबिक, इस बार बीएसपी सरकार बनाने में महत्वपूर्ण रोल अदा करेगी. उनके मुताबिक बीएसपी के समर्थन के बिना कोई भी सरकार नहीं बनेगी.

Advertisement

गर्माया सियासी पारा

कांग्रेस और बीजेपी नेताओं के बीच सोशल मीडिया और ट्विटर से लेकर जमीनी जंग छिड़ी हुई है. राहुल गांधी दो दिनों के लिए इसी माह 17 और 18 मई को छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे. उनकी सभाओं और कार्यक्रमों को पुख्ता बनाने के लिए पी.एल. पुनिया हफ्ते भर से रायपुर में डटे हुए हैं. राहुल गांधी सरगुजा और सीतापुर के कुछ  एक इलाकों में किसान सभा और आमसभा को संबोधित करेंगे.

दूसरी ओर कांग्रेसी नेताओं ने राज्य के सभी 27 जिलों में बीजेपी के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन छेड़ा हुआ है. इसके तहत धरना प्रदर्शन और नुक्क्ड़ सभाए ली जा रही हैं. इसमें बीजेपी के पंद्रह साल के कार्यकाल को सिर्फ भ्रष्टाचार और कुशासन करार दिया जा रहा है. जशपुर के पत्थरगढ़ी आंदोलन और विकास के मामले को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं के बीच ट्विटर वॉर जारी है. दोनों ही पार्टियां विकास और भ्रष्टाचार के मामले को लेकर एक दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप लगा रही है.

राजनीतिक माहौल गर्माने में आम आदमी पार्टी भी पीछे नहीं है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दौरे के बाद आप पार्टी भी अपनी ताकत दिखाने में जुटी है. उसके नेता लगातार राज्य के विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं. गोपाल राय हाल ही में बस्तर और बिलासपुर डिवीजन का दौरा कर पार्टी प्रत्याशियों की तलाश में जुटे हैं. रायपुर डिवीजन में पार्टी ने अपनी ताकत दिखाने के लिए एक आमसभा की थी. इस आमसभा में लगभग दस हजार कार्यकर्ताओं के जुटने से पार्टी गद्गद है.

Advertisement

वहीं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी की छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस भी अपना दमखम दिखाने में जुटी है. हालांकि बिलासपुर की पूर्व मेयर वाणी राव और कुछ एक पूर्व विधायकों ने जोगी से नाता तोड़ पुनः कांग्रेस प्रवेश कर जनता कांग्रेस को तगड़ा झटका दिया है. फिलहाल तेजी से चढ़ रहे सियासी पारे से छत्तीसगढ़ का राजनीतिक गलियारा गर्माया हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement