Advertisement

छत्तीसगढ़: स्कूल से फरार हुआ प्रेमी जोड़ा, ढूंढने में पुलिस के पसीने छूटे

एक निजी स्कूल में पढ़ने वाली 15 साल की लड़की और 16 साल के लड़के के बीच प्रेम प्रसंग हो गया, लड़की हिंदू है और लड़का मुस्लिम. तीन दिन पहले दोनों स्कूल गए थे लेकिन फिर वापस नहीं लौटे.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
परमीता शर्मा/सुनील नामदेव
  • रायपुर,
  • 24 जून 2018,
  • अपडेटेड 10:53 AM IST

छत्तीसगढ़ के रायपुर से एक नाबालिग प्रेमी जोड़ा फरार हो गया जिसने पुलिस की नाक में दम कर दिया है. दोनों अलग धर्म से आते हैं जिसके चलते पुलिस को इस बात का अंदेशा है कि कोई असामाजिक तत्व इस घटना को सांप्रदायिक रंग ना दे दे, लिहाजा पुलिस फूंक- फूंककर कदम रख रही है.

एक निजी स्कूल में पढ़ने वाली 15 साल की लड़की और 16 साल के लड़के के बीच प्रेम प्रसंग हो गया, लड़की हिंदू है और लड़का मुस्लिम. तीन दिन पहले दोनों स्कूल गए थे लेकिन फिर वापस नहीं लौटे. दोनों ने अपने मोबाइल भी स्विच ऑफ कर दिए हैं जिसके चलते उनसे संपर्क भी नहीं किया जा सका. जानकारी के मुताबिक दोनों के पास एंड्रॉइड फोन हैं.

Advertisement

मोबाइल की लोकेशन के आधार पर पुलिस ने उनकी खोजबीन की, लेकिन कोई खास कामयाबी नहीं मिल पाई. बताया जा रहा है कि दोनों के मोबाइल फोन में कोई ऐसा सॉफ्टवेयर है, जिसके चलते उनकी लोकेशन ट्रेस नहीं हो पा रही है.

बताया जाता है कि दोनों ही बच्चें संभ्रांत (एलीट) परिवार से हैं और पड़ोस में ही रहते हैं. उनके स्कूल से भाग जाने की भनक ना तो टीचरों को लगी और ना ही उनके परिजनों को. घटना वाले दिन दोनों घर से निकले थे लेकिन जब देर शाम तक घर वापिस नहीं लौटे तो परिवार को चिंता हुई, तब तक स्कूल बंद हो चुका था. दोनों के परिजनों ने अपने बच्चों के बारे में जानने के लिए टीचरों से संपर्क किया जिसके बाद खुलासा हुआ कि दोनों गायब हैं. दोनों के परिजनों ने एक दूसरे पर बच्चों को गुमराह करने का आरोप लगाया और अपनी शिकायत दर्ज कराई.

Advertisement

मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने टीचरों और फरार हुए बच्चों के दोस्तों से पूछताछ की. इस दौरान पुलिस को उनके प्रेम प्रसंग की जानकारी मिली. जांच में पुलिस को यह भी पता चला कि दोनों के पास कुछ रुपये भी थे. पुलिस ने फौरन बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों का रुख किया, लेकिन दोनों नहीं मिले. पुलिस टीम ने स्कूल और बच्चों के घरों के आसपास मौजूद रहने वाले ऑटो रिक्शा वालों से बच्चों की तस्वीर दिखा कर पूछताछ की, लेकिन वहां से भी पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिली.

पुलिस को इस बात का शक है कि दोनों किसी महानगर रवाना हो गए. पुलिस अब उनकी खोजबीन के लिए सीसीटीवी फुटेज की मदद ले रही है. दोनो बच्चें जिस इलाके में रहते हैं वह इलाका काफी संवेदनशील है. लिहाजा पुलिस दोनों पक्षों को विश्वास में लेकर मामले की खोजबीन में जुटी है. रायपुर के एडिशनल एसपी प्रफुल ठाकुर के मुताबिक दोनों बच्चों के रिश्तेदारों से भी संपर्क किया गया है. दोनों की खिलाफ केस दर्ज कर मामले की पड़ताल की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement