Advertisement

छत्तीसगढ़: पीईटी-पीएमटी में होगी माइनस मार्किंग

व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) की बैठक में किए गए  फैसले के तहत राज्य में पहली बार पाईटी-पीएमटी परीक्षाओं में माइनस मार्किंग सिस्टम लागू होगा.

Studnets Studnets
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 11:00 AM IST

छत्तीसगढ़ में पाईटी-पीएमटी की परीक्षाएं अगले वर्ष मई 2015 में होंगी. इसके लिए व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) के संचालक मंडल की हुई बैठक में कई फैसले लिए गए. इसके तहत राज्य में पहली बार अब इन परीक्षाओं में माइनस मार्किंग सिस्टम लागू किया जा रहा है.

छत्तीसगढ़ पीएमटी के तहत ये परीक्षा दो साल आयोजित की जाएगी. पिछले वर्ष 2013-14 और ये सीटें नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी नीट के जरिए भरी गई थीं. लेकिन इस बार फिर व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा इसकी परीक्षा ली जाएगी.

Advertisement

डीएमई प्रताप सिंह ने बताया कि संचालक मंडल की बैठक में लिए गए फैसले का जल्द ही प्रस्ताव व्यापम को भेजा जाएगा.

मंडल ने फैसला लिया कि मई 2015 में होने वाली परीक्षाओं का नया सिस्टम छत्तीसगढ़ में लागू किया जाएगा. राज्य में इस सिस्टम से पहली बार ही परीक्षा आयोजित होगी.

गौरतलब है कि इससे पहले गलत उत्तर होने पर भी छात्रों को नंबर कटने का फिक्र नहीं रहता था, लेकिन अब माइनस मार्किंग के चलते तुक्का मारने वाले छात्रों की शामत आएगी. पीईटी-पीएमटी के अलावा माइनस मार्किंग पीएटी, पीपीटी, पीपीएचटी, टीईटी, बीएड, एमएड, डीएड के प्री-इंट्रेंस टेस्ट में भी लागू होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement