Advertisement

तीन साल से लेडी ASI का यौन शोषण कर रहा था सीनियर कांस्टेबल

छत्तीसगढ़ की बिलासपुर पुलिस रेंज महिला पुलिसकर्मियों के यौन उत्पीड़न के लिए बदनाम होती जा रही है. ताजी घटना में एक महिला असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) ने यौन शोषण की शिकायत आला अधिकारियों से कर इंसाफ की गुहार लगाई है.

आरोपी कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया गया है आरोपी कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया गया है
परवेज़ सागर
  • बिलासपुर,
  • 26 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 6:57 PM IST

छत्तीसगढ़ की बिलासपुर पुलिस रेंज महिला पुलिसकर्मियों के यौन उत्पीड़न के लिए बदनाम होती जा रही है. ताजी घटना में एक महिला असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) ने यौन शोषण की शिकायत आला अधिकारियों से कर इंसाफ की गुहार लगाई है.

महिला एएसआई ने एएसपी कार्यालय में तैनात एक सीनियर कांस्टेबल पर लगातार तीन साल तक उसका यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. पीड़ित लेडी एएसआई ने अपनी शिकायत के साथ इस बात के कई पुख्ता सबूत भी दिए हैं. शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आला अधिकारियों ने फौरन आरोपी कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया है.

Advertisement

इस मामले की जांच एडिशनल एसपी अर्चना झा को सौंपी गई है. बता दें कि बिलासपुर पुलिस रेंज में महिला पुलिस कर्मियों के यौन शोषण का यह कोई नया मामला नहीं है. इससे पहले इस रेंज के पूर्व आईजी पवन देव पर एक महिला कांस्टेबल ने यौन शोषण के लिए प्रताड़ित करने सनसनीखेज आरोप लगाया था.

उसने सेक्स के लिए आईजी साहब की दिलफेंक बातों की ऑडियो भी रिकॉर्ड कर ली थी. जिसे जांच कमेटी के समक्ष पेश किया गया था. गौरतलब है कि इस मामले की जांच तीन आईपीएस और एक आईएएस स्तर की महिला अधिकारी ने की थी.

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर गठित विशाखा कमेटी की महिला जांच अधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट में तत्कालीन आईजी पवन देव को यौन प्रताड़ना का दोषी पाया था. हालांकि वो जांच रिपोर्ट अभी तक सरकार के पास है, लेकिन साल भर बाद भी दोषी पाए गए इस अफसर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement