Advertisement

खराब मौसम की वजह से छोटा राजन की वपासी टली, अब बुधवार को आएगा भारत

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन बुधवार की सुबह बाली से भारत के लिए रवाना होगा. ज्वालामुखी विस्फोट की वजह से इंडोनेशिया का मौसम खराब हो गया है. इस कारण वहां की अधिकांश फ्लाइट रद्द कर दी गई हैं. कड़ी सुरक्षा के बीच छोटा राजन को एक चार्टर प्लेन से भारत लाया जाएगा.

छोटा राजन बुधवार की सुबह बाली से भारत के लिए रवाना होगा छोटा राजन बुधवार की सुबह बाली से भारत के लिए रवाना होगा
मुकेश कुमार
  • बाली,
  • 03 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 9:41 AM IST

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन बुधवार की सुबह बाली से भारत के लिए रवाना होगा. ज्वालामुखी विस्फोट की वजह से इंडोनेशिया का मौसम खराब हो गया है. इस कारण वहां की अधिकांश फ्लाइट रद्द कर दी गई हैं. कड़ी सुरक्षा के बीच छोटा राजन को एक चार्टर प्लेन से भारत लाया जाएगा.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने बताया कि राजन की सुरक्षा के लिए कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. उसको मुंबई की आर्थर रोड जेल के अंडा सेल में रखा जाएगा. उसकी सुरक्षा के लिए सरकार सभी पहलुओं पर विचार कर रही है. दाऊद के गैंग से उसकी जान को खतरा बताया गया है.

मुंबई पुलिस पर लगाया आरोप
इससे पहले छोटा राजन ने कहा, 'मुंबई पुलिस में कुछ लोग दाऊद से मिले हुए हैं. पुलिस ने उस पर बहुत अन्याय किया है. उसके ख़िलाफ अधिकांश मुकदमे झूठे हैं. दिल्ली सरकार इसे देखे और न्याय दे. मैं दाऊद से डरता नहीं है. जिंदगी भर उसके ख़िलाफ़ लड़ता रहूंगा.'

छोटा राजन पर दर्ज हैं 75 मामले
गौरतलब है कि छोटा राजन पर हत्या, स्मगलिंग, वसूली और ड्रग तस्करी के करीब 75 मामले दर्ज हैं. इनमें से चार मामले टाडा, एक मामला पोटा और 20 मामले मकोका कानून के तहत दर्ज हैं. 1976 में उस पर पहला केस दर्ज हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement