Advertisement

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद जैसा बनना चाहता था छोटा शकील का शूटर

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने तीन दिन पहले अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील के गुर्गे जुनैद चौधरी को गिरफ्तार किया था. पुलिस पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह डी कंपनी के सरगना दाऊद इब्राहिम जैसा बनना चाहता था.

डॉन बनना चाहता था जुनैद डॉन बनना चाहता था जुनैद
राहुल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2017,
  • अपडेटेड 5:10 PM IST

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने तीन दिन पहले अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील के गुर्गे जुनैद चौधरी को गिरफ्तार किया था. पुलिस पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह डी कंपनी के सरगना दाऊद इब्राहिम जैसा बनना चाहता था.

जुनैद के सनसनीखेज खुलासों से पुलिस भी हैरान है. इस्लामिक स्कॉलर तारिक फतेह की सुपारी लेने वाले जुनैद ने बताया कि वह डॉन दाऊद इब्राहिम और उसके करीबी छोटा शकील की तरह बड़ा गैंगस्टर बनना चाहता था. 21 साल के जुनैद को पूर्वोत्तर दिल्ली के वजीराबाद रोड से 7-8 जून की दरम्यानी रात गिरफ्तार किया गया था.

Advertisement

पुलिस सूत्रों ने बताया, जुनैद ने सोचा कि तारिक फतेह की हत्या करने के बाद उसे तिहाड़ जेल भेज दिया जाएगा, जहां वह छोटा राजन को भी मार डालेगा. मगर उसके खौफनाक मंसूबे कामयाब हो पाते उससे पहले ही दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

बताते चलें कि पिछले साल जून में जुनैद को तीन अन्य बदमाशों के साथ गिरफ्तार किया गया था. उस समय जुनैद और उसके साथी हिन्दू सभा प्रमुख स्वामी चक्रपाणि की हत्या करने की साजिश रच रहे थे. इस मामले में चौधरी कुछ महीने जेल में बंद रहा और फिर जमानत पर रिहा हो गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement