Advertisement

CJI ने लिखी चिट्ठी, पेंडिंग केस जल्द निपटाने के लिए अब शनिवार को भी खुलेंगे हाईकोर्ट

बिहार, ओडिशा , झारखंड जैसे राज्यों के हाईकोर्ट में आपराधिक मुकदमों में वर्षों से लंबित अपील का निपटारा अब थोड़ा जल्दी हो सकेगा. देश के मुख्य न्यायाधीश ने सभी हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने सभी हाईकोर्ट में शनिवार को विशेष बेंच के जरिए आपराधिक अपील के मामले सुनने और निपटाने को कहा है.

सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो) सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 12 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:44 PM IST

बिहार, ओडिशा , झारखंड जैसे राज्यों के हाईकोर्ट में आपराधिक मुकदमों में वर्षों से लंबित अपील का निपटारा अब थोड़ा जल्दी हो सकेगा. देश के मुख्य न्यायाधीश ने सभी हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने सभी हाईकोर्ट में शनिवार को विशेष बेंच के जरिए आपराधिक अपील के मामले सुनने और निपटाने को कहा है.

हाई कोर्ट में लंबित आपराधिक मामलों का निपटारा करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस दीपक मिश्रा ने देश भर के हाई कोर्ट के न्यायाधीशों से आग्रह किया है कि वे हर शनिवार विशेष बेंच का गठन करें. ताकि आपराधिक केसों में दाखिल अपील पर सुनवाई हो सके.

Advertisement

चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने मुकदमों के लंबित होने का जिक्र किया है और कहा है कि अलग-अलग हाई कोर्ट के भीतर बड़ी संख्या में अपील लंबित है. ऐसे में इसके निपटारे में देरी पर लगातार सवाल उठ रहे हैं.

चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने कहा है कि पहले भी ऐसे कई सुझाव आए हैं कि लंबित मामलों को जल्द निपटा कर इनका बोझ कम करने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाए जाएं. इसके अलावा स्पेशल कोर्ट का गठन हो या फिर छुट्टियों में काम हो.

ऐसे मामले जिसमें सरकारी खर्च पर लीगल सहायता दी जा रही हो उनकी ओर से दाखिल अपील की पहचान की जाए और उन मामलों का जल्दी निपटारा किया जाए. ऐसे में इस बात की संभावना तलाश की जा सकती है कि शनिवार को स्पेशल बेंच का गठन हो. इसके लिए मामले से संबंधित वकीलों की सहमति ली जा सकती है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement