Advertisement

जानिए केजरीवाल की चोरी हुई ब्लू वैगनआर का पूरा किस्सा

इस कार को अरविंद केजरीवाल के एक प्रशंसक ने आम आदमी पार्टी को डोनेट किया था. नाम है कुंदन शर्मा. लंदन में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ब्लू वैगनआर कार के साथ (फाइल) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ब्लू वैगनआर कार के साथ (फाइल)
नंदलाल शर्मा
  • नई दिल्ली ,
  • 12 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 8:24 AM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ब्लू वैगनआर कार एक बार फिर सुर्खियों में है. दरअसल, गुरुवार को दिल्ली सचिवालय के बाहर से केजरीवाल की कार चोरी हो गई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री इसी कार से पहली बार शपथ लेने गए थे.

केजरीवाल की ब्लू वैगनआर का पूरा किस्सा क्या है :-

1. इस कार को अरविंद केजरीवाल के एक प्रशंसक ने आम आदमी पार्टी को डोनेट किया था. नाम है कुंदन शर्मा. लंदन में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे. इंडिया अगेंस्ट करप्शन से जुड़े रहे. वही बैठे-बैठे अन्ना के आंदोलन के पक्ष में सोशल मीडिया पर लिखने लगे.

Advertisement

2. आंदोलन के बाद आम आदमी पार्टी अस्तित्व में आई. पार्टी नई थी, लोगों से मदद की जरूरत थी. लंदन में बैठे कुंदन के मन में अपनी ब्लू वैगनआर कार डोनेट करने का ख्याल आया. कुंदन का घर दिल्ली के द्वारका में है. यह गाड़ी उनकी पत्नी श्रद्धा शर्मा के नाम पर थी.

3. कुंदन ने अरविंद केजरीवाल और AAP नेता दिलीप पांडे को ईमेल करके अपनी कार डोनेट करने की इच्छा जता दी. कुंदन चाहते थे कि जो भी गाड़ी ले, वह इसकी जवाबदेही भी ले. दिलीप पांडे से फोन पर बातचीत के बाद वह आश्वस्त हो गए और सब तय हो गया.

4. 1 जनवरी 2013, नए साल की पहली सुबह थी, जब कुंदन ने पहली बार अरविंद केजरीवाल से फोन पर बात की. कुंदन के मुताबिक, ‘केजरीवाल ने कहा कि वह ड्राइवर के जरिये उनके घर से गाड़ी मंगवा लेंगे.’ 3 जनवरी 2013 को कुंदन के द्वारका स्थित घर से गाड़ी पिक कर ली गई.

Advertisement

5. आम आदमी पार्टी ने अपने लेटर-हेड पर गाड़ी स्वीकार करने का प्रमाण पत्र दिया. इस पर लिखा है, ‘DL 9CG-9769 कार का मालिकाना हक आम आदमी पार्टी के पास होगा और इस पर अब श्रद्धा शर्मा की कोई जवाबदेही या नियंत्रण नहीं रहेगा.’

6. कार डोनेट करते वक्त कुंदन को नहीं मालूम था कि केजरीवाल ही इसका इस्तेमाल करेंगे. इसका पता उन्हें कैसे चला, इसके पीछे भी एक दिलचस्प किस्सा है. एक न्यूज चैनल पर केजरीवाल की कार दिखाई दी. कैमरा नजदीक गया तो डैशबोर्ड के ऊपर टंगा पेंडेंट भी दिखा. कुंदन के 6 साल के बेटे ने पेंडेंट पहचान लिया. वह बोला, ‘ऐसा पेंडेंट तो मम्मा की कार में भी था.’ लंदन में बैठे कुंदन ने जब यूट्यूब पर वह कार्यक्रम देखा, तो वह खुशनुमा हैरत से भर गए. उनकी डोनेट की हुई कार को केजरीवाल इस्तेमाल कर रहे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement