Advertisement

गहलोत का बागी विधायकों पर तंज- सत्र तय होने से बढ़ गया रेट, किस्त नहीं ली हो तो वापस आ जाएं

सीएम गहलोत ने अपने बागी विधायकों की ओर इशारा करते हुए कहा कि अगर किसी को नाराजगी है तो वो पार्टी आलाकमान, AICC के पास जाए या प्रदेश कांग्रेस कमेटी में आए.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 30 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 12:30 AM IST

  • नाराजगी है तो पार्टी आलाकमान, AICC के पास जाएं: गहलोत
  • शेखावत का नाम आया, लेकिन अब तक इस्तीफा नहीं हुआः CM

राजस्थान में सियासी उठापटक अभी थमा नहीं है. इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने फिर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि सरकार गिराने का पूरा खेल बीजेपी ने रचा है. उनके नेताओं को जनता माफ नहीं करेगी. गहलोत ने ट्वीट के जरिए बसपा सुप्रीमो मायावती को भी घेरा है.

Advertisement

वहीं, सीएम गहलोत ने अपने बागी विधायकों की ओर इशारा करते हुए कहा कि अगर किसी को नाराजगी है तो वो पार्टी आलाकमान, AICC के पास जाए, प्रदेश कांग्रेस कमेटी में आए. आप सभी कांग्रेस के हाथ के निशान पर जीतकर आए हैं. ऐसे में आपको सरकार के साथ आना चाहिए. सीएम ने कहा कि सत्र में क्या होना है ये बिजनेस एडवाइजरी कमेटी तय करेगी.

तंज भरे लहजे में गहलोत ने कहा कि विधानसभा सत्र की तारीख तय होने के बाद रेट बढ़ गया है. अनलिमिटेड रेट हो गया है. जिन लोगों ने पहली किस्त नहीं ली है, उन्हें वापस आना चाहिए. बीजेपी के नेता छिपकर दिल्ली जाते हैं, ईश्वर उन्हें सद्बुद्धि दे.

गहलोत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस साजिश में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत नाम सामने आया, लेकिन अभी तक उनका इस्तीफ नहीं हुआ है. कांग्रेस राज में ऐसा करने वाले मंत्रियों का इस्तीफा हो जाता था. मैंने पूरे घटनाक्रम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अवगत कराया है, लेकिन कोरोना काल में सरकार गिराने की साजिश रची जा रही है. किसी की जान बचाने की जगह मोदी सरकार को 'सरकारें गिराओ, कांग्रेस मुक्त भारत बनाओ' ये चिंता है.

Advertisement

विलय करने वाले BSP विधायकों को HC का नोटिस, स्पीकर से भी मांगा जवाब

गहलोत ने कहा कि मेरा मानना है कि मायावती जो बयानबाजी कर रही हैं, वो बीजेपी के इशारे पर कर रही हैं. भाजपा जिस तरह से सीबीआई-ईडी-इनकम टैक्स का दुरुपयोग कर रही है, डरा रही है, धमका रही है, राजस्थान में क्या हो रहा है, सबको मालूम है...मायावती भी उनसे डर रही हैं, मजबूरी में वो बयान दे रही हैं. चाहे जो भी परिस्थितियां हो, मैं तनाव में नहीं रहता. मुझे गॉड गिफ्ट मिला है, हालात चाहे कैसे भी हों मैं सत्य के साथ रहता हूं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement