Advertisement

भारत की तारीफ से चिढ़ा चीन, कहा- अमेरिका खत्म करे ये पक्षपात

चीन ने कहा है कि अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन की ओर से भारत के साथ रिश्तों को मजबूत बनाने पर जोर देने और बीजिंग की आलोचना करने में पक्षपात की बू आती है.

पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की फाइल फोटो पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की फाइल फोटो
साद बिन उमर
  • बीजिंग,
  • 20 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 10:24 PM IST

चीन ने कहा है कि अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन की ओर से भारत के साथ रिश्तों को मजबूत बनाने पर जोर देने और बीजिंग की आलोचना करने में पक्षपात की बू आती है.

भारत के अपने दौरे से पहले टिलरसन ने कहा था, 'अनिश्चितता और चिंता के इस दौर में भारत को विश्व स्तर पर एक भरोसेमंद साझेदार की जरूरत है. मैं साफ करना चाहता हूं कि वैश्विक स्थिरता, शांति और समृद्धि को लेकर हमारे साझा मूल्य एवं नजरिये को देखते हुए अमेरिका ही वह साझेदार है.'

Advertisement

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने संवाददाताओं से कहा कि बहुत सारे मीडिया की भारत और अमेरिका के बीच संबंधों के विकास में काफी दिलचस्पी है. उन्होंने कहा, 'हम दोनों देशों के बीच संबंधों के विकास को देखकर तब तक खुश हैं जब तक वे क्षेत्र के शांतिपूर्ण विकास और क्षेत्र के देशों के बीच रिश्तों के बढ़ने के पक्ष में हैं.'

लू ने कहा कि चीन आशा करता है कि वाशिंगटन चीन के विकास और अंतरराष्ट्रीय समुदाय में चीन की भूमिका को निष्पक्ष ढंग से देखेगा.

वहीं अमेरिका के आरोपों पर लू ने कहा कि चीन ने हमेशा संयुक्त राष्ट्र के मूल्यों का सम्मान किया है. संयुक्त राष्ट्र चार्टर के सिद्धांतों के आधार पर बहुपक्षीय वर्ल्ड ऑर्डर का पालन किया है. इसके साथ ही उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि चीन अपने हितों और अधिकारों की रक्षा करता रहेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement