Advertisement

चीन ने 19 दिन में बनाई 57 मंजिला इमारत

चीन के हुनान प्रांत में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी ने 57 मंजिला मिनी स्काई स्क्रैपर को 19 दिन में पूरा किया है. कंपनी का दावा है कि इसके बाद उनका नाम दुनिया के फास्टेस्ट बिल्डर में शामिल हो गया है.

चीन में बनी 57 मंजिल की स्काईस्क्रेपर चीन में बनी 57 मंजिल की स्काईस्क्रेपर
aajtak.in
  • बीजिंग,
  • 01 मई 2015,
  • अपडेटेड 10:46 AM IST

चीन के हुनान प्रांत में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी ने 57 मंजिला मिनी स्काई स्क्रैपर को 19 दिन में पूरा किया है. कंपनी का दावा है कि इसके बाद उनका नाम दुनिया के फास्टेस्ट बिल्डर में शामिल हो गया है.

ये कंपनी दुनिया की सबसे ऊंची स्काईस्क्रेपर, 220 माले की बिल्ड‍िंग को महज तीन महीने में पूरी करके रिकॉर्ड बनाना चाहती है. चांगशा में बनी इस बिल्डिंग की रोजाना तीन मंजिलों का निर्माण किया गया. इसके लिए 15 हजार से ज्यादा ट्रकों में सामान मंगाया गया. इसे तैयार करने के लिए मॉड्यूलर तकनीक का इस्तेमाल किया गया. यह इमारत इकोफ्रेंडली भी है.

Advertisement

कंपनी के इंजीनियर ने बताया, 'ट्रेडिशनल तरीके से हमें स्काईस्क्रेपर के निर्माण के लिए एक-एक ईंट को जोड़ना पड़ता है, लेकिन हमारे तरीके में हमें बस तैयार ब्लॉक को जोड़ना था.' इस तरह के ब्लॉक का इस्तेमाल ऊंची इमारत बनाने के लिए अमेरिका और ब्रिटेन में किया जाता है.

पहले इस बिल्डिंग को 220 मंजिला बनाने की तैयारी थी, लेकिन पास में एयरपोर्ट मौजूद होने की वजह से इसकी ऊंचाई कम कर दी गई. इससे कुछ ही समय पहले चांगशा में ही एक 30 मंजिला बिल्डिंग 15 दिनों में बनी थी. हालांकि, ये नए निर्माण इकोफ्रेंडली है, लेकिन कुछ ऑनलाइन यूजर्स ने इतने कम समय में इमारतों के निर्माण को लेकर सुरक्षा से संबंधी चिंता जताई है.

इस बिल्डिंग निर्माण का वीडियो यूट्यूब में भी खूब शेयर किया गया. इस बिल्डिंग में 800 अपार्टमेंट किराए के लिए बने हैं और 4000 लोगों के लिए ऑफिस स्पेस भी है. इसकी बिक्री मई महीने से शुरू हो जाएगी. कंस्ट्रक्शन कंपनी का दावा है कि इमारत बिल्कुल सुरक्षित और भूकंप रोधी है.

Advertisement

इस कंस्ट्रक्शन कंपनी ने बिल्डिंग निर्माण से पहले इसके मॉड्यूल तैयार किए थे. साढ़े चार महीने में फैब्रिकेटिंग और 2,736 बिल्डिंग मॉड्यूल तैयार किए गए. इसकी पहली 20 मंजिल के मॉड्यूल पिछले साल पूरे हो गए थे और बाकी 37 मॉड्यूल 31 जनवरी से 17 फरवरी में तैयार किए गए. कंपनी अब चंगशा में 220 मंजिल की स्काईस्क्रेपर बनाने की मंजूरी मिलने का इंतजार कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement