Advertisement

भारत विरोध करता रहा और चीन ने ब्रह्मपुत्र पर बांध तैयार भी कर लिया

चीन ने तिब्बत में ब्रह्मपुत्र नदी पर हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य पूरा कर लिया है. चीनी ने इस संबंध में आधिकारिक घोषणा कर दी है. वह इस नदी पर कई और अन्य बांध बनाने की भी तैयारी कर रहा है.

Brahmaputra dam Brahmaputra dam
aajtak.in
  • बीजिंग,
  • 24 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 3:13 PM IST

चीन ने तिब्बत में ब्रह्मपुत्र नदी पर हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य पूरा कर लिया है. इस संबंध में आधिकारिक घोषणा कर दी गई है. क्‍या हासिल नहीं कर पाए PM मोदी

ड्रैगन के इस प्रोजेक्ट पर भारत सरकार कई बार चिंता जाहिर कर चुकी है, लेकिन वह इसे दरकिनार करता रहा है. पर्यावरणविदों का मानना है कि चीन की इस परियोजना से भारत और बांग्लादेश में बाढ़ तथा भूस्खलन का खतरा बढ़ जाएगा. ब्रह्मपुत्र नदी के प्रवाह को प्रभावित किया गया तो असम और अरुणाचल समेत पूरे उत्तर-पूर्व पर बुरा असर पड़ सकता है, लेकिन चीन भारत की सुनने को तैयार नहीं है. वह ब्रह्मपुत्र पर कई और बांध बनाने की भी तैयारी कर रहा है.

सूत्रों का कहना है कि भारत सरकार इस प्रोजेक्ट पर लगातार नजर बनाए है और अभी तक चीन की ओर से जो सफाई दी गई है, उससे वह संतुष्ट है. दूसरी ओर कूटनीतिक मामलों के जानकार चीन के इरादों पर लगातार सवाल उठा रहे हैं. उनका कहना है कि तिब्बत के लोगों को बिजली की ज्यादा जरूरत नहीं है. फिर उसे तिब्बत में इतने बड़े पैमाने पर बांध बनाने की जरूरत क्या है?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement