Advertisement

पाकिस्तान के बचाव में आया चीन, बोला- आतंकवाद के खिलाफ है पाक

ने सोमवार को अफगानिस्तान और साउथ एशिया पॉलिसी को लेकर स्पष्ट किया था कि, "पाकिस्तान भी आतंकवाद की मार झेल रहा है, लेकिन फिर भी वो आतंकवादियों के लिए स्वर्ग भी बना हुआ है. पाक आतंकियों को अपने देश में पनाह देना बंद करे."चुनयिंग ने आगे कहा कि अमेरिका और पाकिस्तान आतंकवाद पर लगाम लगाने की दिशा में आपसी सहयोग से काम करें और एक दूसरे का सम्मान बरकरार रखते हुए ग्लोबल पीस बनाए रखे.

हुआ चुनयिंग हुआ चुनयिंग
विजय रावत
  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 6:01 PM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान को चेतावनी दी थी कि वो आतंकियों को पनाह देना बंद करे. ट्रंप के इस बयान को आड़े हाथों लेते हुए चीन अब पाकिस्तान के बचाव में आ गया है. चीन के फॉरेन मिनिस्ट्री स्पोक्सपर्सन हुआ चुनयिंग ने बयान जारी करते हुए कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि यूएस अपनी पॉलिसी के अनुकूल इलाके में सिक्योरिटी और स्थिरता बनाए रखेगा. मेरे नजरिए में ट्रंप पाकिस्तान पर आतंकियों को पनाह देने के आरोप लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें यह भी देखना चाहिए कि पाकिस्तान भी आतंकवाद से लड़ने और शांति बनाए रखने में सहयोग कर रहा है.

Advertisement

बता दें कि ट्रंप ने सोमवार को अफगानिस्तान और साउथ एशिया पॉलिसी को लेकर स्पष्ट किया था कि पाकिस्तान भी आतंकवाद की मार झेल रहा है, लेकिन फिर भी वो आतंकवादियों के लिए स्वर्ग भी बना हुआ है. पाक आतंकियों को अपने देश में पनाह देना बंद करे.

चुनयिंग ने आगे कहा कि अमेरिका और पाकिस्तान आतंकवाद पर लगाम लगाने की दिशा में आपसी सहयोग से काम करें और एक-दूसरे का सम्मान बरकरार रखते हुए ग्लोबल पीस बनाए रखे.

भारत और अमेरिका के रिश्तों पर भी कसा तंज  

भारत और अमेरिका के बेहतर होते रिश्तों पर भी चीनी स्पोक्सपर्सन बोलने से नहीं चुकी. उन्होंने कहा कि चीन इस बात से खुश है कि अमेरिका और भारत के रिश्ते विकास की दिशा में बढ़ रहे हैं, लेकिन दोनों देश यह जरुर ध्यान रखे कि उनका रिलेशनशिप किसी दूसरे देश को हानि ना पहुंचाए. हम उम्मीद करते हैं कि दोनों देश रिजनल पीस बनाते हुए विकास करेंगे.  

Advertisement

डोकलाम पर की भारत की आलोचना

न्यूक्लियर सप्लायर ग्रुप में भारत की मेंबरशिप और जैश- ए- मोहम्मद के मसूद अजहर की गिरफ्तारी के सवाल से किनारा करते हुए हुआ चुनयिंग ने कहा कि भारत और अमेरिका से हमारे द्विपक्षीय संबंध किसी तीसरी पार्टी को टार्गेट करने के लिए नहीं है. हुआ ने डोकलाम विवाद पर भारत की आलोचना भी की. उन्होंने कहा कि डोकलाम पर भारत के कदम ने चीन के लोगों के मन में नेगेटिव इम्पैक्ट बनाया है. भारत को अपने शब्दों और कर्मों में तालमेल रखना चाहिए.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement