Advertisement

नॉर्थ कोरिया के हाइड्रोजन बम परीक्षण से बिफरे ट्रंप, मददगार चीन घिर सकता है ब्रिक्स समिट में

अंतरराष्ट्रीय कानूनों और कायदों की धज्जिया उड़ाकर हाइड्रोजन बम का परीक्षण करने वाले उत्तर कोरिया की हरकत से ड्रैगन को दुनिया के देशों के सामने शर्मसार होना पड़ सकता है.

डोनाल्ड ट्रंप, उत्तर कोरियाई तानाशाह और चीनी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, उत्तर कोरियाई तानाशाह और चीनी राष्ट्रपति
राम कृष्ण
  • बीजिंग/वॉशिंगटन/नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:25 AM IST

ब्रिक्स समिट शुरू होने के कुछ घंटे पहले उत्तर कोरिया के हाइड्रोजन बम परीक्षण करने से ड्रैगन बुरी तरह घिर गया है. इस समिट में उत्तर कोरिया के हाइड्रोजन बम परीक्षण का मामला छाया रह सकता है. इसमें हिस्सा लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चीन पहुंच चुके हैं. वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के मददगार चीन पर सीधा हमला बोला है. साथ ही रूस ने उत्तर कोरिया के हाइड्रोजन बम परीक्षण की कड़ी निंदा की है.

Advertisement

 ..North Korea is a rogue nation which has become a great threat and embarrassment to China, which is trying to help but with little success.

अंतरराष्ट्रीय कानूनों और कायदों की धज्जियां उड़ाकर हाइड्रोजन बम का परीक्षण करने वाले उत्तर कोरिया की हरकत से ड्रैगन को दुनिया के देशों के सामने शर्मसार होना पड़ सकता है. ब्रिक्स समिट से पहले उस पर उत्तर कोरिया को काबू करने का वैश्विक दबाव बढ़ गया है. हालांकि चीन ने उत्तर कोरिया की इस करतूत की निंदा करके विवाद से पल्ला झाड़ने की कोशिश की है, लेकिन ब्रिक्स देशों के सामने उसकी किरकिरी होनी तय है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया कि उत्तर कोरिया एक दुष्ट राष्ट्र है, जो बहुत बड़ा खतरा बन गया है और यह चीन के लिए शर्मनाक है. चीन उसकी मदद करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन बहुत कम सफल हो रहा है. ट्रंप ने कहा कि उत्तर कोरिया सिर्फ युद्ध की भाषा ही समझता है.

Advertisement

वहीं, रूस ने सख्त लहजे में कहा कि अगर उत्तर कोरिया ऐसी हरकत जारी रखता है, तो उसको गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. अमेरिका समेत संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों और चेतावनियों को दरकिनार कर उत्तर कोरिया ने छठवीं बार घातक बम का परीक्षण किया, जिससे दुनिया दहल गई. इस परीक्षण से 6.3 की तीव्रता का धमाका दर्ज किया गया. हाइड्रोजन बम के परीक्षण के करीब आधे घंटे बाद उत्तर कोरिया ने दावा किया कि उसने अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल के लिए हाइड्रोजन बम का सफल परीक्षण किया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement