Advertisement

Coronavirus: कोरोना वायरस का डर? ब्रिटिश एयरवेज ने रद्द की चीन जाने वाली सभी फ्लाइट

कोरोना वायरस का असर अब दुनिया के कई हिस्सों में फैल रहा है. अमेरिका, श्रीलंका के बाद अब ब्रिटेन की ओर से भी अपने नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की गई है.

Coronavirus: दुनियाभर में चीनी वायरस का असर (फोटो: PTI) Coronavirus: दुनियाभर में चीनी वायरस का असर (फोटो: PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:58 PM IST

  • कोरोना वायरस का दुनियाभर में असर
  • चीन में अबतक 130 से अधिक की मौत
  • ब्रिटिश एयरवेज़ ने चीन की फ्लाइट्स रद्द कीं

चीन से फैले कोरोना वायरस का असर पूरी दुनिया में दिख रहा है. भारत, अमेरिका समेत कई बड़े देश इस वायरस से प्रभावित हो रहे हैं और बचने के लिए कड़े कदम उठा रहे हैं. यूनाइटेड किंगडम की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी ब्रिटिश एयरवेज़ ने चीन से जुड़ी सभी फ्लाइट सर्विस पर रोक लगा दी है. बुधवार को ब्रिटिश एयरवेज़ ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी.

Advertisement

कंपनी की ओर से एक एडवाइज़री जारी कर बताया गया है कि विदेश मंत्रालय की सलाह पर काम करते हुए हमने चीन से जुड़ी सभी फ्लाइट्स पर तत्काल के लिए रोक लगा दी है. लंदन एयरपोर्ट पर मुख्य रूप से चीन के शंघाई और बीजिंग से फ्लाइट्स आती हैं, जिन्हें अगले आदेश तक सस्पेंड कर दिया गया है.

आपको बता दें कि चीन के हुबई प्रांत से दुनिया में ये कोरोना वायरस फैला है. अभी तक चीन में ही इस बीमारी की वजह से 130 लोगों से अधिक की मौत हो गई है, जबकि हजारों की संख्या में लोग इससे पीड़ित हैं. चीन में इस वक्त मेडिकल इमरजेंसी जैसे हालात हैं और करोड़ों लोग कहीं ना जाने को मजबूर हैं.

इसे पढ़ें... दुनिया भर में कोरोना ने पसारे पैर, चीन में 106 मौतें, जानें कहां कितने संक्रमित

Advertisement

भारत में भी उठाए जा रहे कड़े कदम

कोरोना वायरस का असर भारत में भी दिख रहा है और अभी तक दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई, जयपुर समेत अन्य शहरों में कुछ संदिग्ध सामने आए हैं. इन संदिग्धों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और जांच की जा रही है. इसके अलावा भारत के सभी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बाहर से आने वाले लोगों की जांच की जा रही है और कई तरह के स्कैन के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र: कोरोना वायरस से लोगों में दहशत, 6 मरीज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती

भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से चीन में फंसे दो सौ से अधिक छात्रों को निकालने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. विदेश मंत्रालय की ओर से एक स्पेशल फ्लाइट का इंतजाम किया जा रहा है, एयर इंडिया की फ्लाइट चीन से लोगों को भारत वापस लाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement