Advertisement

ट्रेड वॉर के बीच चीन ने दो अमेरिकी नागरिकों को हिरासत में लिया, धोखाधड़ी का आरोप

चीन ने अपने यहां दो अमेरिकी नागरिकों को हिरासत में ले लिया है. चीन ने ये कदम फर्जी काम करने के आरोप में लगाया है. दोनों पर आरोप है कि वह चीन में इंग्लिश टीचिंग बिजनेस चला रहे थे, जिसके बदले में काफी पैसा ले रहे थे.

ऐलिया पीटरसन की फेसबुक प्रोफाइल की फोटो ऐलिया पीटरसन की फेसबुक प्रोफाइल की फोटो
aajtak.in
  • बीजिंग,
  • 17 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 2:10 PM IST

  • चीन और अमेरिका के बीच जारी है ट्रेड वॉर
  • दो अमेरिकी नागरिकों को हिरासत में लिया गया
  • चीन ने लगाया है धोखाधड़ी का आरोप
चीन और अमेरिका के बीच जारी ट्रेड वॉर के दौरान अब एक और नया मामला सामने आया है. चीन ने अपने यहां दो अमेरिकी नागरिकों को हिरासत में ले लिया है. चीन ने ये कदम फर्जी काम करने के आरोप में लगाया है. दोनों पर आरोप है कि वह चीन में इंग्लिश टीचिंग बिजनेस चला रहे थे, जिसके बदले में काफी पैसा ले रहे थे.

चीन के उत्तरी इलाके में जैकब हार्लेन, ऐलिया पीटरसन को हिरासत में लिया गया. दोनों को छुड़ाने के लिए अब gofundme.com नाम की वेबसाइट फंड जुटाया जा रहा है. चीन और अमेरिका के बीच पहले ही ट्रेड को लेकर दिक्कतें चल रही हैं, ऐसे में अब ये मामला दोनों देशों के बीच राजनयिक परेशानी बढ़ा सकता है.

Advertisement

अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने इस बारे में बयान दिया है कि उन्हें चीन के जियांग्सु में दो अमेरिकियों के हिरासत के बारे में जानकारी है, इसे उस राज्य की प्रोवंशियल सरकार के द्वारा लगाया गया. चीनी विदेश मंत्रालय ने इस मामले में आगे की कार्यवाही करने को कहा है.

जैकब हार्लेन को एक होटल से गिरफ्तार किया गया था. इसके अलावा उनकी साथी  ऐलिया पीटरसन को भी बाद में गिरफ्तार किया गया. अमेरिका की ओर से अभी दोनों को काउंसल एक्सेस दी जा रही है. दोनों की कंपनी चाइनीज़ स्कूलों में अंग्रेजी सिखाने का काम करते थे.

गौरतलब है कि चीन और अमेरिका में बीते काफी दिनों से ट्रेड वॉर चल रही है. हाल ही में अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइज़री जारी की थी और चीन ना जाने के लिए कहा था. हालांकि, बीते कुछ दिनों में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच कुछ मुलाकातें हुई हैं और दोनों ही लगातार एक दूसरे देश के खिलाफ एक्शन कम कर रहे हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement