Advertisement

फिर भारतीय सीमा में घुसा चीन का हेलिकॉप्टर, 1 महीने में चौथी बार की ऐसी हरकत

इसके अलावा 8 मार्च 2018 को भी लद्दाख के ट्रैक जंक्शन में 2 हेलिकॉप्टर से सुबह 8.55 बजे घुसपैठ की थी. करीब 18 किलोमीटर अंदर तक भारत के एयर स्पेस में दोनों चीनी हेलीकॉप्टर मंडराते रहे थे. सूत्रों के मुताबिक़ 5 मिनट रहने के बाद वापिस चले गए.

फाइल फोटो फाइल फोटो
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 26 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 7:59 AM IST

चीन अपनी हरकतों से बाज आने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर चीन के हेलिकॉप्टर ने भारत के एयर स्पेस में घुसपैठ की है. चीन के हेलिकॉप्टर लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) को पार कर भारत की सीमा के अंदर घुस गए हैं. पिछले एक महीने में ऐसा चौथी बार हुआ है जब चीन के हेलिकॉप्टर भारतीय सीमा में घुसे हों.

Advertisement

आजतक के पास मौजूद खुफिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि उत्तराखंड के बराहोती, लद्दाख के ट्रिग हाइट, लद्दाख के ही बुर्तसे और डेपसांग में चीनी हेलिकॉप्टरों ने घुसपैठ की थी. 10 मार्च 2018 को 3 चीनी सेना के हेलिकॉप्टर बराहोती में घुसे थे. ये हेलिकॉप्टर भारतीय सीमा के 4 किलोमीटर अंदर तक आ गए थे. ये तीनों हेलिकॉप्टर करीब 5 मिनट तक वहां रहें.

इसके अलावा 8 मार्च 2018 को भी लद्दाख के ट्रैक जंक्शन में 2 हेलिकॉप्टर से सुबह 8.55 बजे घुसपैठ की थी. करीब 18 किलोमीटर अंदर तक भारत के एयर स्पेस में दोनों चीनी हेलीकॉप्टर मंडराते रहे थे. सूत्रों के मुताबिक़ 5 मिनट रहने के बाद वापिस चले गए.

इसके अलावा, 27 फरवरी को भी चीन ने लद्दाख के डेपसांग और ट्रिग हाइट में 19 किलोमीटर तक घुसपैठ की. इस इलाके में 2 चीनी हेलीकॉप्टर से PLA ने भारतीय सुरक्षा बलों की निगरानी की.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक़ ट्रिग हाइट और डेपसांग का ये इलाका भारत के लिए स्ट्रैटिजिक महत्व की जगह है, इसलिए चीन यहां डॉमिनेट करने की कोशिश में रहता हैं. इसी इलाके में भारत का महत्वपूर्ण दौलत बेग ओल्डी एयरफील्ड है जिस पर चीन घुसपैठ के जरिए नज़र रखने की फिराक में रहता है.

इस साल अब तक चीन ने 45 बार घुसपैठ की है. चीन ने जम्मू कश्मीर के लद्दाख, उत्तराखंड के बराहोती, अरुणाचल और हिमाचल के अलग-अलग सेक्टर में की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement