Advertisement

'7 पाप' के बाद चीनी मीडिया का एक और VIDEO, दी पुराने रिश्तों की दुहाई

अब दूसरे मीडिया ग्रुप ने एक और वीडियो जारी किया है, इस वीडियो में साबित किया गया है कि किस तरह डोकलाम विवाद पर भारत गलत है. हालांकि पिछली वीडियो की तरह इस वीडियो में किसी तरह की टिप्पणी नहीं की गई है.

चीनी मीडिया का एक और वीडियो चीनी मीडिया का एक और वीडियो
मोहित ग्रोवर
  • बीजिंग,
  • 21 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 2:29 PM IST

डोकलाम पर बढ़ते तनाव के बीच चीनी मीडिया भारत पर हमले का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहा है. हाल ही में चीनी मीडिया ने एक वीडियो जारी कर डोकलाम विवाद पर भारत के 7 पाप गिनाए थे. अब दूसरे मीडिया ग्रुप ने एक और वीडियो जारी किया है, इस वीडियो में साबित किया गया है कि किस तरह डोकलाम विवाद पर भारत गलत है. हालांकि पिछली वीडियो की तरह इस वीडियो में किसी तरह की टिप्पणी नहीं की गई है.

Advertisement

 

वीडियो में डोकलाम विवाद को पूरी तरह समझाया गया है, और इसकी बारीकियां समझाई गई हैं. वीडियो में बताया गया है कि भारत और चीन के बीच में काफी पुराना रिश्ता है, दोनों देशों का इतिहास कई मायने में समान है.

बता दें कि इससे पहले चीन की Xinhua News Agency के द्वारा जारी इस वीडियो में बताया गया था कि किस तरह डोकलाम में भारत गलत तरीके से अंदर घुसा है. इस वीडियो में एक महिला है जो कि अंग्रेजी में भारत के सात पापों को बता रही थी. लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इसमें एक लड़की ने नकली दाढ़ी और पगड़ी लगा रखी है, जिसे भारत के रूप में दिखाया गया है.

गिनाए थे भारत के ये सात पाप

1. अतिक्रमण

2. दोनों देशों के समझौते का उल्लंघन

Advertisement

3. अंतरराष्ट्रीय कानून तोड़ना

4. सही और गलत में उलझाना

5. पीड़ित पर ही आरोप लगाना

6. छोटे पड़ोसी को धमकाना

7. जानते हुए भी गलती को दोहराना

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement