Advertisement

दक्षिण चीन सागर में चीन ने तैनात किया लड़ाकू विमान, फिलीपीन में गुस्सा

फिलीपींस सरकार ने कहा है कि दक्षिण चीन सागर में अपने दावों की रक्षा करने के लिए वह उचित कूटनीतिक कार्रवाई कर रही है. हालांकि उसने टकराव से बचने की नीति अपनाते हुए इस संदर्भ में चीन का नाम नहीं लिया.  

रोद्रिगो दुतेर्ते रोद्रिगो दुतेर्ते
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2018,
  • अपडेटेड 2:26 PM IST

फिलीपींस सरकार ने कहा है कि दक्षिण चीन सागर में अपने दावों की रक्षा करने के लिए वह उचित कूटनीतिक कार्रवाई कर रही है. हालांकि उसने टकराव से बचने की नीति अपनाते हुए इस संदर्भ में चीन का नाम नहीं लिया.  

चीन ने विवादित सागर में सैन्य संबंधी अपनी कार्रवाई में अपने कब्जे वाले एक द्वीप पर कथित रूप से पहली बार लंबी दूरी के बमवर्षक विमान तैनात किए हैं , जिससे अंतरराष्ट्रीय समुदाय चिंता में है .  

Advertisement

पेंटागन के एक प्रवक्ता ने पिछले हफ्ते कहा था कि विवादित क्षेत्र का चीन द्वारा सैन्यीकरण करने से क्षेत्र में अस्थिरता आएगी. फिलीपींस के विदेश विभाग ने सोमवार को दोहराया था कि सरकार अपने संप्रभु अधिकार वाले क्षेत्र के एक-एक इंच की रक्षा करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. 

अमेरिका ने भी विवादित क्षेत्र में अपने जहाज भेजे हैं. फिलीपींस सरकार ने कहा है कि वह मामले पर नजर बनाए रखे है. बता दें कि इस क्षेत्र को लेकर फिलीपींस, मलेशिया, ताईवान और वियतनाम ने भी अपने दावे पेश किए हैं.  

फिलीपींस के सांसदों ने इस मामले में चीन को सख्त संदेश न देने को लेकर अपने राष्ट्रपति रोद्रिगो दुतेर्ते की आलोचना की है . दूसरी तरफ, चीन ने कहा है कि वह विवादित क्षेत्र में वे सब कर सकता है जो वह अपनी जमीन पर करता है .  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement