Advertisement

चीन ने पहली बार माना, 26/11 हमलों में था पाकिस्तान का हाथ, बनाई लश्कर पर डॉक्यूमेंट्री

चीन के स्टेट टेलीविजन चैनल CCTV9 ने हाल ही में एक डॉक्यूमेंट्री प्रसारित की थी, जिसमें लश्कर-ए-तैयबा और पाकिस्तान में उसके समर्थकों के बारे में बताया गया था.

26 नवंबर 2008 में हुआ था मुंबई हमला 26 नवंबर 2008 में हुआ था मुंबई हमला
प्रियंका झा
  • बीजिंग,
  • 07 जून 2016,
  • अपडेटेड 6:22 PM IST

चीन ने पहली बार सार्वजनिक तौर पर माना है कि मुंबई में हुए 26/11 आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ था. यह हमला 26 नवंबर 2008 को हुआ था. इसमें 164 लोगों की जान गई थी और 308 लोग घायल हुए थे.

चीन के स्टेट टेलीविजन चैनल CCTV9 ने हाल ही में एक डॉक्यूमेंट्री प्रसारित की थी, जिसमें लश्कर-ए-तैयबा और पाकिस्तान में उसके समर्थकों के बारे में बताया गया था.

Advertisement

चीन के इस फैसले को उसकी नीति में बदलाव के तौर पर देखा जा रहा है. क्योंकि हाल ही में भारत ने संयुक्त राष्ट्र में जैश-ए-मोहम्मद सरगना मौलाना मसूद अजहर को आतंकियों की सूची में डालने की मांग की थी. लेकिन हमेशा पाकिस्तान का पक्ष लेने वाले चीन ने इस प्रस्ताव पर रोक लगा दी थी. इसके बाद चीन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आलोचना का शिकार होना पड़ा था.

चीन ने मसूद अजहर को आतंकी घोषित करने में लगाया था अड़ंगा
भारत ने संयुक्त राष्ट्र में जैश प्रमुख मसूद अजहर को आतंकी घोषित करने की मांग की थी. संयुक्त राष्ट्र समिति की बैठक में सभी 14 सदस्य भी अजहर को आतंकी की सूची में रखने पर सहमत थे. लेकिन सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य चीन ने इसमें अड़ंगा लगा दिया था. चीन ने इससे पहले भी पाकिस्तान की मदद की थी. बीते साल जून में भी मुंबई हमले के मास्टरमाइंड जकी-उर-रहमान लखवी को पाकिस्तान ने रिहा कर दिया था.

Advertisement

इस पर भारत ने आतंकवाद विरोधी प्रस्ताव के जरिए पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. लेकिन चीन ने भारत के इस प्रयास को भी विफल कर दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement